
बैकुण्ठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिले के अंतर्गत ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में कोरिया जिले के जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। कार्यक्रम के तैयारी के लिए मंडल एवं जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रभारी पंकज गुप्ता, जिला सह प्रभारी मोहित पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, मण्डल पटना के प्रभारी कपिल जायसवाल, सह प्रभारी अनिल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह, मण्डल कुड़ेली के प्रभारी लक्ष्मण राजवाड़े, सह प्रभारी धिरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, मण्डल बैकुण्ठपुर के प्रभारी कमलेश यादव, सह प्रभारी नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे, जनपद सदस्य गायत्री देवी साहू, मण्डल चरचा के प्रभारी शैलेष शिवहरे, सह प्रभारी नपाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल, पार्षद प्रदीप तिवारी, मण्डल सलका के प्रभारी नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सह प्रभारी रामकृष्ण शर्मा, जनपद सदस्य धर्मवती राजवाड़े, मण्डल बचरापोड़ी के प्रभारी विनोद साहू, सह प्रभारी अशोक जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष प्यारे साहू, मण्डल सोनहत के प्रभारी बसंत राय, सह प्रभारी नवरतन पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी सोनपाकर, जनपद अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर को नियुक्त किया गया है।