
24 मार्च 2025:- देशभर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रही है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में थोड़ी नर्मी है। आईएमडी ने पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के असर से मौसम में तब्दीली के संकेत दिए हैं। यानी एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। स्काईमेट ने बताया कि 24 से 27 मार्च के दौरान पहाड़ी राज्यों को वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रभावित करेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जा रही
यूपी कल का मौसम:- उत्तर प्रदेश में दिन में चटख धूप के साथ गर्मी हालत खराब करेगी। सुबह के वक्त को छोड़ दें तो दिन में ठीकठाक गर्मी पड़ने लगी है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी। मार्च के आखिर तक अधिक पारा बढेगा। स्काईमेट के मुताबिक, 25 से 26 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट आने के संकेत हैं। कानपुर में अभी सुबह ठंड का एहसास हो रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम:- दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 2.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। स्काइमेट के मुताबिक, दिल्ली में मार्च में गर्मी और बढ़ेगी। लेकिन, अप्रैल में गर्म हवाओं के बीच दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में प्री मानसून आने से हवा में नमी आएगी। अप्रैल में हीटवेव की शुरुआत होगी।
दिल्ली में कितना प्रदूषण है?:- दिल्ली में एक्यूआई 187 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है। आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में और कमी आने के संकेत हैं।
जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम:- जम्मू-कश्मीर में अगले 2 से 3 दिन मौसम पूरी तरह बदला रहेगा। श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में चार दिन तक बारिश और सोनमगर्म में समेत कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान बादलों के कड़कने और चमक गरज के साथ वर्षा हो सकती है। इससे तापमान में कमी आने के संकेत हैं, जिससे एक बार फिर कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। अभी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश का मौसम:- हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। अगले 2 से 4 दिन बादलों की आवाजाही के साथ बारिश की संभावना है। डलहौजी और शिमला में बारिश तो मनाली के लोकप्रिय रिसॉर्ट में हल्की बर्फबारी हो सकती है। कमोबेश यही हालात उत्तराखंड में भी रहेंगे। यहां 24 से 27 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है।
तेलंगाना में ओलावृष्टि:- तेलंगाना में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। पिछले दो दिनों में उत्तरी तेलंगाना के जिलों में ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की बची हुई फसलों को भी बर्बाद कर दिया। बिजली चमकने के साथ आंधी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया। आईएमडी ने अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने उत्तरी तेलंगाना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जंगाओं जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।