
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर एक-सूत्रीय शासकीय करण की मांग को लेकर 74 ग्राम पंचायतों के सचिव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। ऐसे हालत में पंचायत स्तर के सभी कार्य प्रभावित है इतना ही नहीं नवनिर्वाचित सरपंचों को अपने कार्य दायित्व समझने में परेशानी हो रही है। सचिवो का कहना है शासन के सम्मुख लम्बे अरसे से नियमितिकरण एवं शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। सचिवो के धरने में चले जाने से जंप क्षेत्र के तमाम पंचायतो में कार्य स्फूर्त बंद है।
पंचायत वासी परेशान हैं। संघ में शीर्ष के नेताओं का कहना है पंचायत कार्य में सचिवो की खास व महती भूमिका होती है। सरकार सचिवों को नियमित करने में कोताही बरत रही है। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हड़ताल यूं ही चलता रहेगा। प्रदेश सरकार यदि चाहे तो बातचीत के जरिए से समस्या का समाधान निकाल सकता है। धरने पर बैठे सचिवों ने कहा है मांग पूरी नहीं होने की सूरत में मंत्रालय की घेराव की जायेगी।फिलहाल तो आठ रोज़ बीत जाने के बाद भी सचिवों के मांग को लेकर अबतक प्रदेश सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं किया गया है।