
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम कटिनदा में एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले युवक को लखनपुर पुलिस ने पेशतर से पेशतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल पिडिता युवती ने थाना उपस्थित आकर आरोपी युवक रविशंकर प्रजापति उर्फ नान बाबू आ0 बालमुकुंद प्रजापति उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम मांजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दरअसल तथाकथित युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर युवती ने युवक के सम्मुख शादी करने का पेशकश रखी। युवक ने शादी करने से साफ़ मना कर दिया। जिसका रिपोर्ट पिडिता ने थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 376( 2) (ढ) भादवि का मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया था।
दौरान विवेचना कार्यवाही के आरोपी युवक को थाना तलब कर घटना के मुतालिक से पूछताछ किया गया । युवक ने अपने इकबाले बयान में जुर्म करना कबूल किया। जुर्म करना सबूत पाये जाने से सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 27 मार्च को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।