Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर उदयपुर में भाजपा की बैठक

पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर उदयपुर में भाजपा की बैठक

25
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सरगुजा जिले के ब्लॉक उदयपुर अंतर्गत रामगढ़ व देवगढ़ भाजपा मंडल का संयुक्त बैठक रेस्ट हाउस उदयपुर में किया गया। बैठक की मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ठाकुर, मंडल प्रभारी दीपक सिंघल व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह, अखंड विधायक सिंह ने किया।भाजपा जिला पदाधिकारी ने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिलासपुर आगमन के रूपरेखा को लेकर बैठक आहूत किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी का प्रथम आगमन है।

इस कार्यक्रम में उदयपुर मंडल से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। प्रधानमंत्री कादेशहित संवाद सुनना है। केंद्र सरकार की छत्तीसगढ़ को विकसित करने का बहुत बड़ा योगदान है। पीएम कार्यक्रम में कार्यकर्ता ले जाने वाले मंडल प्रभारी दीपक सिंघल ने कहा -भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश ऊर्जा के साथ पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला मंत्री राधेश्याम ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सच्चे देशभक्त होना देश के लिए गर्व की बात है।

मोदी जी का लीडरशिप दुनिया में सबसे अव्वल है। बैठक के दौरान संतोष जायसवाल, कन्हाई राम बंजारा, बलदेव सिंह, श्यामलाल जायसवाल, कल्पना भदोरिया, तपस्या बाई, दिनेश यादव, कमलेश जायसवाल, मुन्ना सिंह, विजय यादव, अर्जुन सिंह, मणिदास, बुद्ध मोहन सिंह, पप्पू कश्यप, नवल सिंह, तपेश्वर यादव, संजय यादव के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here