Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब: 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें,...

छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब: 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानें सभी ब्रांड्स के पुराने और नए रेट?

72
0

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। नई दरों में 10-20% तक की कटौती की गई है। सस्ती शराब और प्रीमियम रेंज की ब्रांड्स के दामों में भारी गिरावट आई है। नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2025 से नई दरें लागू होंगी।

राजस्व नुकसान की भरपाई होगी

राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर शराब सस्ती की है। सरकार को 1,000 करोड़ रुपये के संभावित राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 67 नई शराब दुकानों की मंजूरी से इस नुकसान की भरपाई का अनुमान है।

शराब से होने वाली राजस्व कमाई का विवरण

विवरण आंकड़े (₹ करोड़ में)
पिछले साल का राजस्व लक्ष्य 11,000
पिछले साल की वास्तविक कमाई 9,000
2025-26 का राजस्व लक्ष्य 15,000
दरों में कमी से संभावित नुकसान 1,000
नई शराब दुकानों की संख्या 67

शराब प्रेमियों के लिए नई ब्रांड्स उपलब्ध

आबकारी विभाग ने कई नए ब्रांड्स की बिक्री को मंजूरी दी है। वैश्विक ब्रांड्स (global brands) जैसे परनोड रिकार्ड, यूनाइटेड स्पिरिट, बीम ग्लोबल, बकार्डी को शामिल किया गया है। इम्पीरियल ब्लू, मैकडॉवेल नंबर वन, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल चैलेंज, टीचर्स और ब्लैक लेबल जैसी लोकप्रिय ब्रांड्स भी अब नई दरों पर उपलब्ध होंगी।

बियर की प्रीमियम रेंज सस्ती

बियर प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है। Budweiser, Corona, Heiniken, Bira Boom और KF Ultra Max जैसी प्रीमियम बियर ब्रांड्स के दाम घटाए गए हैं। नई दरों में Six Field Wheat Beer और Hoegaargen Wit Beer जैसे ब्रांड्स भी शामिल किए गए हैं।

देखें नई दरें-

लेबल का नाम 2025-2026 की नई दर 2024-2025 की पूर्व की दर
इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल 200 220
रायल चैलेंज 180 एमएल 200 260
रायल स्टैग 180 एमएल 210 250
सिग्नेचर प्रीमियम 750 एमएल 1200 1360
मैजिक मूवमेंट 180 एमएल 220 230
ब्लैंडर्स प्राइड रिजर्व 750 एमएल 1360 1480
एंटीक्विटी 750 एमएल 1280 1440
स्मर्न आरेंज 750 एमएल 1120 1320
वैट 69 750 एमएल 1680 2000
रिम बीम 750 एमएल 1900 2280
टीचर्स हाईलैंड स्कॉच 750 एमएल 1880 2120
बैलेंटाइंस फाइनेस्ट 750 एमएल 2200 2360
100 पाइपर्स 750 एमएल 2000 2160
ब्लैक एंड व्हाइट 750 एमएल 1920 2080
बाम्बे सफायह जिन 750 एमएल 2450 2620
ग्रे गूज वोदका 750 एमएल 3550 3810
पाॅल जान निर्वाना 750 एमएल 2380 2750
अब्स्ल्यूट वोदका 750 एमएल 2270 2430
देवार्स 12 ईयर 750 एमएल 3530 3800
सुनोट्री टोकी व्हिस्की 750 एमएल 4800 6230
चिवास रिगल 12 ईयर 750 एमएल 3910 4200
चिवास रिगल 15 ईयर 750 एमएल 7250 7830
जेमसन 750 एमएल 2610 2800
इंद्रि सिंगल माल्ट 750 एमएल 4240 5530
जाॅनी वाकर ब्लैक लेवल 750 एमएल 4080 5530
जाॅनी वाकर ब्लू लेवल 750 एमएल 21480 24550
जैसलमेर क्राफ्ट इंडियन 750 एमएल 3200 4020

बियर की नई दरें-

लेबल का नाम 2025-2026 की नई दर (₹) 2024-2025 की पूर्व की दर (₹)
बडवाइजर मैग्नम 650 एमएल 230 250
बडवाइजर प्रीमियम 650 एमएल 220 250
कोरोना 330 एमएल 170 200
बीरा बूम 650 एमएल 200 220
केएफ अल्ट्रा मैक्स 650 एमएल 210 240
हेनिकन 650 एमएल 230 250
केएफ अल्ट्रा लार्जर 650 एमएल 200 260
सिक्स फील्ड वीट बियर 330 एमएल 160
Hoegaarden Wit Beer 500 एमएल 250

सस्ते रेंज की शराब-

लेबल का नाम 2025-2026 की नई दर (₹) 2024-2025 की पूर्व की दर (₹)
गोवा स्पेशल 180 एमएल 120 130
गोल्डन गोवा 180 एमएल 120 130
जम्मू स्पेशल 180 एमएल 120 130

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here