Home छत्तीसगढ़ दो दोस्त सहित 3 की मौत: आमने-सामने से आ रही दो बाइक...

दो दोस्त सहित 3 की मौत: आमने-सामने से आ रही दो बाइक में जबरदस्त टक्कर….

19
0

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी दो दोस्त सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था जो छतरपुर का रहने वाला था।स्थानीय लोगों ने खड़गवां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में मृत तीनों युवकों की पहचान हो गई है।

प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22) अर ओमप्रकाश सारथी (25) एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं तीसरा युवक छतरपुर गांव का रहने वाला था। तीनों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे बाइक सवारों ने सामने जा रही वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान वे सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से टकरा गए।

घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22) और प्रकाश सारथी (25) गुरुवार शाम प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। दोनों अंबिकापुर में रहकर काम करते थे। ओम प्रकाश सारथी की मां प्रतापपुर नगर पंचायत में स्वच्छता दीदी हैं। ओमप्रकाश अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here