
छुरिया : नगर में मुस्लिम भाइयों ने हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया। ईदगाह में सुबह 9 बजे नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी ।ईद के नमाज के अवसर पर देश में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई ।सोमवार को त्यौहार को लेकर नगर में युवाओं में उत्साह दिखा। लोगों ने रमजान के मुबारक महीने में एक माह का रोजा रखकर इबादत कर खुदा से अमीर,गरीब, फकीर, मिस्कीन, मरीज सभी की खुशियों सलामती के लिए दुआ मांगी। रमजान महीने में 30 दिन रोजा के साथ तरावीह के नमाज अदा की गई। ईदगाह में बड़ी संख्या में ईद की नमाज अदा कर कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों के लिए फातिहा खानी की। लोगों ने अपने पूर्वजों के मकबरा फूल माला भी चढ़ाई व इत्र और अगरबत्ती से माहौल को खुशनुमा बना दिया।ईद की खुशियां बांटने व मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देने समाजसेवी मनोज सिन्हा ईदगाह पहुँचे और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस नजारे से एकता और भाईचारा नजर आई।
इस अवसर पर पेश इमाम मोहम्मद सद्दाम हुसैन,सदर वसीम कुरैशी,अलीम खान,तौकीर अहमद,अहमद खान,गफ्फार मेमन, सिद्दीक कुरैशी,मुजीब खान,अनवर खान,कादर खान,सलमान खान,वसीम खान,मेराज रजा,जकिल कुरैशी,मुज्जम्मिल खान,शोएब अहमद,अनवरूल हक़,अब्दुल खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई शामिल रहे।