
छुरिया : छुरिया विकासखंड क्षेत्र के गैंदाटोला में बड़े ही शानो शौकत के साथ एकता और भाईचारा की मिसाल कायम करते हुए ईद की नमाज अदा की एवं गांव,प्रदेश,देश की तरक्की और खुशहाली चैनो अमन के लिये दुआ मांगी गयी।हिन्दू,मुस्लिम एकता की परिचायक ग्राम गैंदाटोला जिले में मिसाल है जहां पर हमेशा भाईचारा के साथ होली,ईद,दीपावली मनाई जाती है।जिसमें आसपास के गांव के लोगों के द्वारा भी एक दूसरे से मोहब्बत और प्रेम के साथ शुभकामनाएं प्रेषित करते है।
इसी तारतम्य में सोमवार को भी हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर बधाई दी और एकता के साथ रहकर ग्राम विकास के लिये अपना सहयोग प्रदान करते हुए ईद की मुबारकबाद दी गयी। इस अवसर पर ईदगाह में हाफिज सुहैल रजा के द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गयी गैंदाटोला मुस्लिम कमेटी के सदर जनाब खलील अहमद कुरैशी, नायब सदर मो.हामिद कुरैशी, मो.वाहिद कुरैशी,साजिद मेमन,अफजल कुरैशी, अजीज कुरैशी, समीर मेमन,शेख हनीफ कुरैशी,मो.अनीश कुरैशी, वसीम कुरैशी, एजाज कुरैशी,कशफ़ कुरैशी, कादिर कुरैशी,अकील कुरैशी, मो.रमीज रज़ा,अनवर कुरैशी, अख्तर कुरैशी, अजीम खान,वारिश खान,आरिफ खान,शेख अयान,शेख अनस,शेख अज़ान,मो.अबान,मो.अल्फैज,मो.अली और बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और भारत देश के लिये दुआएं मांगी गई यह जानकारी मुस्लिम समाज के यूनुस अजनबी दी ।