
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : भाजपा मंडल लखनपुर पूर्वी का आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत कटिन्दा के दुर्गा पूजा पंडाल में 28 मार्च दिन शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष रवि महंत एवं मंडल प्रभारी राधेश्याम सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बिलासपुर आगमन को लेकर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को शामिल होने तथा अन्य दूसरे विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक में चंद्रिका प्रसाद यादव अजीत सिंह, विक्रम सिंह, जय ईश्वर, कपिल राजवाड़े आर्केश यादव श्यामलाल, सुभाष भैयालालसाहू बनवारी आर्मो विफल राम भारत सत्यनारायण जमुना सुरेश भोटराम कृष्णा राठिया देवमुन परशुराम लालू यादव धर्मपाल रुपेश एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।