
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर शा0 हाई स्कूल से 40हजार रूपये का सामान अज्ञात चोर ले उड़े। चोरी घटना की रिपोर्ट स्कूल के प्राचार्य मुकेश साहू आ0 रामनारायण साहू साकिन ग्राम वार्ड क्रमांक 09 लखनपुर ने थाना लखनपुर में दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 मार्च के दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने कारनामे को अंजाम-देते हुए प्रिंटर 01नग लैपटॉप 01 नग संकुल के बर्तन -कड़ाही गंज स्टेपलर कैंची सहित दूसरे सामान कीमती तकरीबन 40 हजार रुपये का चोरी कर ले गये। संस्था प्राचार्य ने 27 मार्च को थाना लखनपुर में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 305(2)331(4) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।