Home मनोरंजन ईद 2026 मैं होगा बड़ा धमाका ‘टॉक्सिक’ ले कर आ रहे यश…

ईद 2026 मैं होगा बड़ा धमाका ‘टॉक्सिक’ ले कर आ रहे यश…

32
0

Mumbai:- ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में जुटे हुए हैं. हाल ही में यश मुंबई पहुंचें थे और अब उन्होंने अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के अंतिम चरण की शूटिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यश मुंबई में कोलाबा के अफगान चर्च के पास इसे शूट कर रहे हैं.

यश ने मुंबई में शुरू की ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने जानकारी दी है कि फिलहाल फिल्म को अफगान चर्च के पास शूट किया जा रहा है. इसके बाद टीम मड आइलैंड चली जाएगी. बताया गया है कि आने वाले तीन दिनों में टीम कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को शूट करने वाली हैं. इस दौरान केवल यश ही शूट में व्यस्त होंगे. क्योंकि बाकी के किरदारों ने अपने हिस्से का शूट निपटा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here