
Mumbai:- ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में जुटे हुए हैं. हाल ही में यश मुंबई पहुंचें थे और अब उन्होंने अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के अंतिम चरण की शूटिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यश मुंबई में कोलाबा के अफगान चर्च के पास इसे शूट कर रहे हैं.
यश ने मुंबई में शुरू की ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने जानकारी दी है कि फिलहाल फिल्म को अफगान चर्च के पास शूट किया जा रहा है. इसके बाद टीम मड आइलैंड चली जाएगी. बताया गया है कि आने वाले तीन दिनों में टीम कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को शूट करने वाली हैं. इस दौरान केवल यश ही शूट में व्यस्त होंगे. क्योंकि बाकी के किरदारों ने अपने हिस्से का शूट निपटा लिया है.
सूत्र ने कहा, ”स्थानीय अधिकारियों से शूट के लिए अनुमति ले ली गई है जिससे कि शूट के दौरान कोई रुकावट पैदा न हो. जिस गली में शूट किया जा रहा है उसे परमिशन के बाद ब्लॉक कर दिया गया है. कोलाबा में कुछ सीन शूट करने के बाद वो मड आइलैंड चले जाएंगे.”
यश की ‘टॉक्सिक’ में होंगी कई हसीनाएं
यश की ‘टॉक्सिक’ में एक नहीं बल्कि कई हसीनाएं होंगी. इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा देखने को मिलेंगी. दोनों एक्ट्रेस ने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है. उनके अलावा तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी भी फिल्म का हिस्सा हैं. इनके अलावा अच्युत कुमार और अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म में अहम किरदारों में होंगे.
ईद 2026 पर रिलीज होगी फिल्म
इस साल ईद पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए धमाका करने की तैयारी में हैं, जबकि यश अगले साल अपनी फिल्म के जरिए ईद पर फैंस का दिल जीतने आएंगे. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. जिसमें यश एक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे. इसका डायरेक्शन गीतू मोहनदास कर रही हैं.