
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, नई फिल्में हर महीने रिलीज होती रहती है. हर बार दर्शक नई कहानियों को देखना पसंद करते है. इस हफ्ते भी आपको धमाकेदार एक्शन थ्रिलर और दिल छू लेने वाली कहानियां देखने को मिलेगी. लिस्ट में सिकंदर से लेकर L2: एम्पुरान शामिल है.
सिकंदर
30 मार्च यानी रविवार को सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा. फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है और संपादन विवेक हर्शन ने किया है.
L2: एम्पुरान
मोहनलाल अभिनीत यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर की दूसरी किस्त है. इस फिल्म में मोहनलाल, टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन, सूरज वेंजरामूडु, मंजू वारियर, इंद्रजीत सुकुमारन और जेरोम फ्लिन मुख्य कलाकार है. फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है.
द डिप्लोमैट
शिवम नायर की ओर से निर्देशित यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज हो चुकी है. जॉन अब्राहम अभिनीत द डिप्लोमैट को रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस थ्रिलर फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह के किरदार में नजर आ रहे है. जॉन के साथ सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, जगजीत संधू जैसे कलाकार भी है.
स्नो व्हाइट
गैल गैडोट और रेचल जेग्लर की स्नो व्हाइट 1937 की क्लासिक फिल्म का लाइव-एक्शन म्यूजिकल रीइमेजिनेशन है. इसमें बैशफुल, ग्रम्पी, हैप्पी, डॉक, डोपी, स्लीपी और स्नीजी जैसे कलाकार हैं. मार्क वेब की ओर से निर्देशित और ग्रेटा गेरविग और एरिन क्रेसिडा विल्सन की ओर से लिखित, इस फंतासी फिल्म में मार्टिन क्लेबा, एंड्रयू बर्नैप और एंसु काबिया जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं.
वीरा धीरा सूरन
एसयू अरुण कुमार की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक हार्डकोर एक्शन थ्रिलर है, जो एक साधारण व्यक्ति की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में अपराध के जाल में फंस जाता है. गैंगस्टर ड्रामा 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.