
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जारी दिशा निर्देश पर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर 30 मार्च दिन रविवार को आवास योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय महा गृहप्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के 2800 सौ जरूरतमंद परिवारों को पक्के घरों की चाबियाँ सौंपकर पीएम आवास की सौगात दी गई। सभी लाभार्थियों ने लोक परम्परानुसार पूजा-अर्चना कर सपरिवार गृह प्रवेश किया।
Video Player
00:00
00:00
जिले के आकांक्षी ब्लाक लखनपुर से 2800 हितग्राहीयो को जनप्रतिनिधियों एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पांडेय के कर कमलों से घड़ी सेट एवं शाल देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। लाभार्थियों ने खुशी का इजहार करते हुए इस पहल के लिए प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया है।