
मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : प्रदेश पदाधिकारीयो के दिशा निर्देश पर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश संघ सचिव कृष्ण सिंह बाबा के नेतृत्व में 28 मार्च को रेस्ट हाउस अंबिकापुर में आयोजित हुई। इस बैठक में 10 जिले के कोर कमेटी जिला अध्यक्ष शामिल हुए। पत्रकार हित को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय लागड़ें ने कहा पत्रकारों के लिए शासन स्तर से कई सुविधाएं दी जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ हम पत्रकारो को नहीं मिल पाता । हम अपने संघ में शहरी क्षेत्र के अलावा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों को भी शामिल कर शासन के योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। एक माह के भीतर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है जिनके नेतृत्व में संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला व सम्मेलन कराया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के पत्रकार शामिल होंगे कांग्रेस सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून पास किया था अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधूरा काम पूरा कराया जायेगा। प्रदेश महासचिव बी डी निजामी ने सरगुजा जिला अध्यक्ष के कार्यों का सराहना करते हुए कहा शासन और प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य सिर्फ पत्रकार ही करता है। जिनका सम्मान हर क्षेत्र में होना चाहिए। प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने कहा हमारा संघ प्रदेश के 33 जिले में पूरे जोशे जुनून के साथ काम कर रही है।
पत्रकारों की तारूफ खुद के काबिलियत से होनी चाहिए । संगठन का फर्ज होनी चाहिए पत्रकारो के सुख-दुख की घड़ी में सामूहिक सहयोग करना। शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के घर पहुंच कर सम्मान करना है। हर जिले की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकार भवन की मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा मध्य प्रदेश शासन काल में डी पी राठौर के द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें किसी भी पत्रकार के खिलाफ आईजी के आदेश बिना एफआईआर दर्ज नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पत्रकार हित में अनेक जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी, श्याम कोरी, सुरेंद्र कपूर, इजहार अहमद, संभागीय अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी, सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, महासचिव कन्हाई राम बंजारा, जिला सचिव काजल यादव, सूरजपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू, समेत दस जिले के अध्यक्ष शामिल रहे।