
कोरिया, 01 अप्रैल मार्च 2025 : शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि होने के बाद, जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ‘रैपिड रिस्पॉन्स टीम’ (आरआरटी) का गठन किया है। यह टीम बर्ड फ्लू की स्थिति पर सतत निगरानी रखेगी और स्थिति के अनुसार तुरंत कार्यवाही करेगी।
टीम में पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न विशेषज्ञ और कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें डॉ० राकेश कुमार (अति. उपसंचालक), डॉ० जागेश्वर सिंह श्याम (प०चि०स० शल्यज्ञ), डॉ० नीलकान्त राजवाड़े (प०वि०स० शल्यज्ञ), और कई अन्य क्षेत्रीय अधिकारी और हेचरी मजदूर शामिल हैं। टीम को शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में लगातार निगरानी रखने और कण्ट्रोल रूम की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
टीम की सक्रियता से बर्ड फ्लू के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा और स्थिति को जल्दी सामान्य किया जा सकेगा।