Home छत्तीसगढ़ अवैध खनिज उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अवैध खनिज उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

45
0

कोरिया 2 अप्रैल 2025 :कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल एवं उनकी टीम ने जिला कोरिया के पोडी बचरा क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।आज कलेक्टर के निर्देश पर तहसील पोडी बचरा के ग्राम बवरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सतीश जायसवाल आत्मज स्व. रमेश चंद, नरेश जायसवाल आत्मज स्व. उमाशंकर तथा राजेश जायसवाल आत्मज सत्यनारायण निवासी बचरा द्वारा अपनी भूमि पर अवैध रूप से खनिज मिट्टी का उत्खनन कर ईंट निर्माण किया गया था।

खनिज अमला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खननकर्ताओं को नोटिस तामिल कराते हुए कार्यवाही की और अवैध उत्खनन को तुरंत बंद करा दिया।यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत की गई है, जिसमें इन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है।

जिला खनिज अधिकारी ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, ताकि जिले में खनिज संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here