Home छत्तीसगढ़ ओपन परीक्षा में प्राचार्य ने की पैसे की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी...

ओपन परीक्षा में प्राचार्य ने की पैसे की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस

309
0

अमरेश झा,कोंडागांव :  छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड स्कूल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 के ओपन परीक्षा में कोण्डागांव जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मोहलई के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार नेताम के द्वारा वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को ओपन परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की मांग की जा रही हैं जिस पर विद्यार्थियों के पालकों द्वारा स्क्रीनशाट लेकर मिडिया कर्मियों के पास भेजा गया। स्क्रीनशाट को जिला शिक्षा अधिकारी ने देखते ही मोहलई प्राचार्य को नोटिस जारी किया।

जानकारी अनुसार कोण्डागांव जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोहलई का परीक्षा केन्द्र बदलकर रांधना किया गया हैं। जिसका फायदा उठाते हुए प्रभारी प्राचार्य राजकुमार नेताम ने वाट्सप ग्रुप के माध्यम से परीक्षार्थियों को पास करने हेतु पैसे की मांग की गई एवं उच्च कार्यालय तक प्रतिशत भेजने की बात कहीं गई है।

इस बात की जानकारी जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान को मिली उन्होंने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त संबंध में प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि अपना स्पष्टीकरण तत्काल अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here