
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी :नगरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों के द्वारा भर्राशाही और मनमानी करने के साथ ही मजदूरी भुगतान में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम पंचायत परसापानी से यहां पर पीएम आवास निर्माण के हितग्राहियों के मजदूरी राशि में हेराफेरी किया गया है, ग्राम के इन मजदूरों को 90 दिवस की मजदूरी राशी आज तक नहीं मिला है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा आज जनपद पंचायत कार्यालय नगरी पहुंच कर मजदूरी राशी दिलवाने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने कि मांग किया गया है, हितग्राही देवबती नाग पति श्री देवव्रत नाग, लता बाई पति किशोर कुमार कई बार ग्राम सभा में आवाज उठाने के बाद भी मजदूरी राशि नहीं मिल पाई है,इस तरह का मामला आए दिन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से मिलते रहता है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता है, ऐसे मामलों पर बारीकी से जांच किया जाए और दोशियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए।बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत भोथली से आया था।