
नई दिल्ली : इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में पूरे दिन रौनक रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अच्छी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते रहें। बीएसई सेंसेक्स 592 चढ़कर 76,617 पर क्लोज हुए है। वहीं एनएसई निफ्टी 166 अंक बढ़कर 23,332 पर बंद हुए हैं।कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स?
आज शेयर बाजार में पूरे दिन हरियाली छाई रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में kalyankjil, Dbrealty, Vmart, Galaxysurg और kprmill टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही Centralbk,Astrazen, Rhim, UCO बैंक और fortis टॉप लूजर्स बन चुके हैं।एनएसई निफ्टी में भी हरियाली छाई रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में Hesterbio, Stylebaaza, Orchasp, keyfinserv और Gujalkali टॉप गेनर बन चुके हैं। वहीं पीएसबी, Centralbk, Pktea, Wanbury, veto और Agstra टॉप लूजर बन चुके हैं।
निफ्टी के सभी सेक्टर में छाई रही हरियाली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में आज सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज सुबह से ही निफ्टी में Realty सेक्टर सबसे आगे रहें। इसके अलावा FMCG, ऑटो और आईटी सेक्टर में भी लगभग 1 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई। FMCG सेक्टर 1.13 फीसदी, ऑटो सेक्टर 0.82 फीसदी और आईटी सेक्टर 0.84 फीसदी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।कल कैसा रहा शेयर बाजार ?
इससे पहले 1 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़ककर 76,024 पर क्लोज हुआ था। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। एनएसई निफ्टी 353 अंक गिरकर 23,165 पर बंद हुआ था।शेयर बाजार में कब-कब होगी छुट्टी?
इस साल शेयर बाजार में 14 अलग-अलग त्योहारों या उत्सवों के मौके पर क्लोज रहने वाले हैं। इसके साथ ही हर हफ्ते शेयर बाजार शनिवार और रविवार को क्लोज रहते हैं।
- 10 अप्रैल के दिन महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं।
- 14 अप्रैल डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर भी स्टॉक मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा।
- 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं।
- 1 मई के दिन महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा भारत बंद रहने वाला है।
- 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के मौके पर भी शेयर बाजार क्लोज रहेंगे।
- 2 अक्टूबर गांधी जंयती के मौके पर, 21 और 22 अक्टूबर दिवाली और बलिप्रतिपदा के दिन भी शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।
- 5 नवंबर प्रकाश पर्व और 25 दिसम्बर क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार क्लोज रहेगा।