Home देश वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- ‘संविधान...

वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- ‘संविधान पर सरकार के हमलों को नहीं सहेंगे

30
0
नई दिल्ली :  लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। हालांकि कांग्रेस ने इस बिल को लेकर विरोध जताया है। कांग्रेस का कहना है कि वह बहुत जल्द इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को अदालत में चुनौती देगीएक्स पर एक पोस्ट में, एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी’।

उन्होंने कहा- हमें पूरा भरोसा है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।’ राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आपत्तियां देखी गईं, जिन्होंने विधेयक को “मुस्लिम विरोधी” और “मुस्लिम विरोधी” करार दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here