
बेमेतरा:– प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब योग्य युवाओं को आवेदन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। यह निर्णय युवाओं की बढ़ती रुचि और आवेदन की प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के लिए लिया गया है।
आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस योजना के अंतर्गत आई.टी.आई उत्तीर्ण युवाओं को विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और कौशल विकास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
योजना के तहत इच्छुक युवा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login पर जाकर स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही, वे अपने जिले के किसी भी अधिकृत संस्था से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
योजना का उद्देश्य और लाभ
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्रदान कर उन्हें उद्योग जगत के अनुरूप तैयार करना है। इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षु (इंटर्न) को न केवल व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि वे भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। जिले के युवाओं से अपील की जाती है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और 15 अप्रैल 2025 तक अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।