Home व्यापार आज क्रैश होगा शेयर बाजार? गिफ्ट निफ्टी 900 अंक फिसला, ग्लोबल मार्केट...

आज क्रैश होगा शेयर बाजार? गिफ्ट निफ्टी 900 अंक फिसला, ग्लोबल मार्केट धड़ाम

0

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज 7 अप्रैल का दिन ब्लैक मनडे होने की आशंका है. क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिल रही. गिफ्ट निफ्टी भी करीब 900 अंक टूट गया है.

इंडेक्स 22000 के स्तर पर फिसल गया है. एशियाई बाजार सुबह करीब 9% नीचे कारोबार कर रहे.

अमेरिकी बाजारों में जारी 2 दिन की बिकवाली में भारी नुकसान हुआ है. घरेलू बाजार में भी शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई थी, जिसकी वजह से सेंसेक्स 4 अप्रैल को 930 अंक गिरकर 75364 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 345 अंक टूटकर 22904 पर बंद हुआ था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here