
13 अप्रैल 2025:- आज से वैशाख माह कि शुरुआ हो चुकी है. इस महा का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस माह में पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. इस माह में जप, तप बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. जब चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में रहते हैं, तब इस महीने की शुरुआत होती है. यही कारण है कि इसे वैशाख माह कहा जाता है.
वैशाख माह में करें इन देवताओं की पूजा:- वैशाख माह में जगत के पालनहार कहे जाने वाले भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है. जैसे भगवान श्री कृष्ण, भगवान परशुराम, नृसिंह, कूर्म और बुद्ध अवतार शामिल हैं. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास किए जाते हैं.
वैशाख माह में करें इन देवियों की पूजा:- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को देवी लक्ष्मी माता सीता के रूप में पृथ्वी से प्रकट हुई थीं, इसलिए यह तिथि विशेष रूप से पूजनीय मानी जाती है. वहीं वैशाख माह में तुलसी पूजन को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
वैशाख माह में पेड़-पौधों की पूजा:- धार्मिक मान्यता के अनुसार, पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए वैशाख माह में विशेष रूप से तुलसी के पौधे और पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.