
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : धमतरी जिले में SIS भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। बता दें SIS क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जशपुर द्वारा धमतरी जिले के बेरोजगार दसवीं पास या फेल नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए SIS ग्रुप रेजिस्टेंस एंड कैंप का आयोजन जिले के 14 अप्रैल को थाना परिसर सिहावा, 15 अप्रैल को थाना परिसर दुगली, 16 अप्रैल को थाना परिसर मगरलोड, 17 अप्रैल को थाना परिसर अर्जुनी, 18 अप्रैल को थाना परिसर रुद्री, 19 अप्रैल को थाना परिसर खरे गांव इन स्थानों पर किया जा रहा है। क्षेत्रांतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवकों को जो सुरक्षा गार्ड में भर्ती होने के इच्छुक हैं उन्हें ग्रामों में पंजीयन शिविर में भाग लेने कोटवार से मुंडी कराई जा रही है।अभी तक जिले में कुरूद थाना के अंतर्गत 10 जवान,भखारा थाना के अंतर्गत 15 जवान, बिरेझर थाना के अंतर्गत 5 जवान और नगरी थाना के अंतर्गत 10 जवानों का चयन हुआ है।