
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो में अनदेखी सी दहशत बनी हुई है।
इसी कड़ी में चोरी घटना का ताजा मामला सामने आया है लखनपुर नगर के जितेंद्र गुप्ता के किराए मकान में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर हीरेंद्र पैकरा के केटीएम बाइक को अज्ञात चोरचोरी कर ले गये है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
स्थानीय पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच करने जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर हीरेंद्र पैकरा 9 अप्रेल की शाम अपने केटीएम बाइक क्रमांक सीजी 10 AS 2983 को जितेंद्र गुप्ता के घर के सामने शाम करीब 6:00 बजे गेट के अंदर खड़ा किये हुआ था। 10 अप्रैल की सुबह देखा कि उक्त स्थान पर से मोटरसाइकिल ग़ायब है। गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गये थे।बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । डॉक्टर पैकरा ने लखनपुर थाने पहुंच प्राथमिकी
दर्ज कराया है। पुलिस दर्ज रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।