
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : नगर लखनपुर के मस्जिद पारा में एक अधेड़ शराबी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नूर खान पिता गफूर खान उम्र 60 वर्ष ने 13 अप्रेल दिन रविवार को अपने बकरी को चराने के बाद बकरी बांधने घर के अंदर घुसा फिर बाहर नहीं निकाला। घर वालों को शंका होने पर दरवाजा खोलने कोशिश किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था नहीं खुला मृतक का पुत्र दिवाल फांद कर अंदर पहुंचा देखा अधेड़ बाथरूम गेट उपर लगे लोहे के एंगल से नायलॉन रस्सी का फंदा बना फांसी लगा लिया था।
बचाने की कोशिश में फंदे से उतार कर अस्पताल ले कर गये जहां डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है मृतक शराब पीने का आदी था। घर वाले अक्सर मृतक को शराब पीने से मना किया करते थे जिससे वह नाराज़ होकर परिजनों से विवाद किया करता था। इसी नाराजगी के कारण आत्म हत्या कर लिया।बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।