Home Blog छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर नये जानकारी हासिल किये

छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर नये जानकारी हासिल किये

0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : छत्तीसगढ़ शासन के समग्र शिक्षा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में एक्सप्लोजर विजिट शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर द्वारा 13 अप्रेल दिन रविवार को आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार

शैक्षिक भ्रमण में 569 छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के इजाजत से एक्सपोजर विजिट के लिए ले जाया गया।इस शैक्षणिक भ्रमण यात्रा का शुभारंभ पीएम श्री विद्यालयके प्राचार्य ऋषि कुमार पांडेय एवं विद्यालय प्रबंधन तथा भ्रमण समिति के सदस्य अपूर्ण प्रधान ,श्रवण कुमार साहू, कल्पना सिंह , रिचा दुबे ,प्राची रानी,अंकिता यादव, राज सिंह, प्रतिमा कश्यप ,बी के डीहुलिया रीमा ,पुष्पा साहू एवं अन्य शिक्षकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रातः 8 बजे किया गया था। दौरान भ्रमण के स्कूली छात्र छात्राओं को प्रतापपुर केरता में स्थापित महामाया शक्कर कारखाना,कृषि अनुसंधान केंद्र,कृषि महाविद्यालय ,रेलवे स्टेशन, संग्रहालय ,वाटर पार्क का भ्रमण कराया गया।

इन खास स्थानों पर भ्रमण कराने का मकसद बच्चों के मस्तिष्क पटल में वैज्ञानिक सोच विकसित करना ,तथा कृषि के नए उपकरणों एवं कृषि के नए तकनीक के बारे में जानकारी अर्जित करना रहा।

इस भ्रमण का मूल उद्देश्य बच्चों के मनोरंजन कराने के साथ मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखना है। जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास हो सके। विद्यार्थियों के द्वारा उनके अभिभावकों की सहमति से उक्त सभी स्थानों पर ले जाया गया। भ्रमण वाले स्थानों के बारे में वहां के प्रबंधकों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये जानकारी दी गई ।

जानकारी हासिल करने के बाद विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं शांत किये तथा उनको जानने का प्रयास किया। इस शैक्षिक भ्रमण यात्रा में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सक्रिय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here