Home देश-विदेश RBI की बड़ी कार्रवाई….3 बैंकों पर ठोका ₹2.49 करोड़ जुर्माना

RBI की बड़ी कार्रवाई….3 बैंकों पर ठोका ₹2.49 करोड़ जुर्माना

2
0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय अनुपालन का उल्‍लंघन करने पर अब तीन बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की है. नियम विरुद्ध लोन देने, ग्राहक सेवा नियमों को न मानने और केवाई से संबंधित नियमों का पालन न करने पर इन तीनों बैंको पर 2.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जो बैंक नपे गए हैं उनमें ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) शामिल हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) पर 1 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है. धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी तरह ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक को 29.55 लाख रुपये जुर्माना भरना होगा. गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई ने गुजरात के पांच सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया था.

क्‍यों लगा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) पर 1 करोड़ रुपये की नियम विरुद्ध जाकर एक कंपनी को लोन देने के कारण लगाई है. वहीं, धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ने लोन और एडवांस वैधानिक और अन्य प्रतिबंध, केवाईसी (KYC) और पर ब्याज दर से संबंधित कुछ मानदंडों का पालन नहीं किया था. इस वजह से धनलक्ष्मी बैंक पर 1.20 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है.

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) पर ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर कार्रवाई की गई है. बैंक पर ₹29.55 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है. केद्रीय बैंक का कहना है कि यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46(4)(i) के साथ पठित धारा 47A(1)(c) के प्रावधानों के RBI को की मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए लगाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here