Home देश-विदेश विधायक हनुमान बेनीवाल की जान को बड़ा खतरा, जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई,...

विधायक हनुमान बेनीवाल की जान को बड़ा खतरा, जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई, घर पर तैनात किए 8 कमांडो

7
0

नागौर के खींवसर से विधायक एवं आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सर्वेसर्वा हनुमान बेनीवाल को किससे जान का खतरा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन शुक्रवार रात को अचानक उनका सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया. उनके घर पर हथियारबंद आठ कमांडो तैनात कर दिए गए हैं. वहीं उनकी एस्कॉर्ट व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है.

दरअसल इंटेलिजेंस पुलिस को इस संबंध में शुक्रवार को कोई इनपुट मिला था. उसके मुताबिक हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है. उन पर हमला हो सकता है. यह इनपुट मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उसके बाद आनन-फानन में बेनीवाल की सुरक्षा व्यवस्था में जबर्दस्त बढ़ोतरी कर दी गई. यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके हैं.

इस पर पुलिस ने बीच रास्ते में ही हनुमान बेनीवाल को एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया. जयपुर से नागौर स्थित घर पहुंचने तक अलग-अलग थाना पुलिस ने बेनीवाल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई. पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे पीछे दौड़ती रही. यही नहीं बेनीवाल जब देर शाम को घर पहुंचे तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए.

बेनीवाल के पास पहले से सुरक्षाकर्मी है, लेकिन अब आठ कमांडो और लगा दिए गए ताकि उनके घर में बिना इजाजत के कोई प्रवेश नहीं कर सके. हनुमान बेनीवाल को किससे खतरा है अभी तक इसका तो खुलासा नहीं हो पाया. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि खतरा गंभीर प्रवृत्ति का है इसलिए इतनी सुरक्षा बढाई गई है.

उल्लेखनीय है हनुमान बेनीवाल अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. उनकी छवि दबंग नेता की. वे इस खींवसर से चौथी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वे नागौर के सांसद भी रहे हैं. पिछले दिनों संसद भवन में घुसे दो अज्ञात शख्स को पकड़ने में भी बेनीवाल ने अहम भूमिका निभाई थी. उस समय भी खासा चर्चा में रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here