Home देश-विदेश बजट से पहले शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 802 अंक फिसला, 21,500...

बजट से पहले शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 802 अंक फिसला, 21,500 के करीब बंद हुआ निफ्टी

1
0

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला था लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही ये लाल निशान में फिसल गया. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 802.67 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 71,139.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 215.50 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 21,522.10 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार के कारोबार में Tata Motors, BPCL, Grasim Industries, Eicher Motors और Adani Enterprises. निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Bajaj Finance, Titan Company, UltraTech Cement, NTPC और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों के 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा
मार्केट की तेज गिरावट के चलते आज निवेशकों की पूंजी घटी है. 29 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 377.20 लाख करोड़ रुपये था. आज यानी 30 जनवरी 2024 को यह फिसलकर 375.38 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. ऐसे में निवेशकों की पूंजी आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here