Home देश-विदेश एयर इंडिया की नमस्‍ते वर्ल्‍ड सेल’ ,1799 रुपये में मिल रही है...

एयर इंडिया की नमस्‍ते वर्ल्‍ड सेल’ ,1799 रुपये में मिल रही है टिकट, जल्‍द करा लें बुक, बस खत्‍म होने ही वाला है ऑफर

1
0

अगर आप भी सस्‍ती हवाई टिकट की तलाश में हैं तो आपक लिए एयर इंडिया एक शानदार मौका लेकर आई है. कंपनी ने ‘नमस्‍ते वर्ल्‍ड सेल’ (Namaste World Sale) नाम से एक ऑफर लॉन्‍च किया है. इस ऑफर का लाभ उठाकर आप बहुत सस्‍ती दामों में घरेलू और इंटरनेशनल टिकट बुक कर सकते हैं. ग्राहकों को इसका फायदा उठाने के लिए Air India की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कराना होगा.

नमस्‍ते वर्ल्‍ड सेल के तहत एयर इंडिया घरेलू टिकट न्यूनतम ₹1799 में ऑफर कर रही है. यह पैसा एक तरफ की टिकट का है. इसी तरह इंटरनेशनल रूट के लिए न्यूनतम ऑफर ₹3899 का है. एयर इंडिया का कहना है कि एयरलाइन ने कनविनिएंस फीस को माफ कर दिया गया है. यह सेल दो फरवरी से शुरू हो चुकी है और पांच फरवरी को समाप्‍त हो जाएगी. इसका मतलब है कि आपके पास एयर इंडिया की सस्‍ती टिकट बुक करने को अब बस एक दिन का टाइम बचा है.

30 सितंबर तक की करें टिकट बुक
केवल 4 दिनों के लिए खुले इस स्पेशल ऑफर के तहत 2 फरवरी से लेकर 30 सितंबर 2024 के दौरान यात्रा करने के लिए टिकट बुक किया जा सकता है. घरेलू रूट्स के लिए इकोनॉमी क्लास की न्यूनतम टिकट ₹1799 और बिजनेस क्लास के लिए एकतरफा टिकट ₹10,899 से शुरू हो रही है. चुनिंदा डेस्टिनेशन के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट ₹3899 और दोनों तरफ की टिकट का दाम ₹9600 तय किया गया है. कंपनी ने बताया कि ये ऑफर लिमिटेड सीट्स के लिए है.

यहां के लिए करा सकते हैं टिकट बुक
एयर इंडिया एयरलाइन के अनुसार अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी और मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत और दक्षिण एशिया के लिए इस सेल के तहत टिकट बुक किया जा सकता है. एयरलाइन ने एग्जीक्यूटिव और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए भी स्पेशल किराया पेश किया है. इस ऑफर के तहत भारत से यूएसए की इकोनॉमी क्‍लास टिकट ₹31,956 (एकतरफ़ा) और ₹54,376 (वापसी), भारत से यूरोप के लिए ₹22,283 (एकतरफ़ा) और ₹39,244 (वापसी), भारत से खाड़ी और मध्य पूर्व के लिए ₹7714 (एकतरफ़ा) और ₹13,547 (वापसी) तथा भारत से सिंगापुर के लिए ₹6772 (एकतरफ़ा) और ₹13,552 (वापसी) में बुक कराई जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here