Home देश-विदेश ग्रेटर नोएडा में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शुरुआत

1
0

ग्रेटर नोएडा में पहली बार होने जा रही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में दर्शकों का रोमांच आसमान पर पहुंचने वाला है. शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) की शुरुआत होगी. बृहस्पतिवार को वीवीआईपी यूपी और रेड कार्पेट दिल्ली की टीम स्टेडियम में पहुंच गई.

आयोजकों ने दावा किया था कि पिच पर घास है और गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. लेकिन बृहस्पतिवार को पिच पर घास कम दिखाई दी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच पर काफी रन बरसेंगे. स्टाफ ने बताया कि पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और रन भी काफी बनेंगे. इससे यहां एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिल सकते हैं.

बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआइ) के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया की टिकट की दो श्रेणी हैं. एक 349 रुपये जिसमें सात हजार टिकट हैं और दूसरी 2499 रुपये हैं, जिसके 500 टिकट हैं. 2499 में खाने आदि की व्यवस्था रहेगी. एक टिकट पर एक दर्शक दोनों मैच देख सकेगा. पांच दिन बाद दर्शकों की संख्या बढ़ने पर टिकट दर 499 और 2899 कर दी जाएगी. आज सहवाग और क्रिस गेल की टीम भिड़ेगी

आइवीपीएल की ओर से प्रवीण त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को पहला मुकाबला वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मुंबई चैंपियंस और क्रिस गेल की कप्तानी वाली तेलंगाना टाइगर्स के बीच होगा. भारत में मैचों का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर किया जाएगा. बुक माई-शो पर टिकट बुक की जा सकती है. टिकट दर अब सौ रुपये घटाकर 399 रुपये कर दी गई है.

बृहस्पतिवार को स्टेडियम के बाहर लगी बैट्समैन की प्रतिमा पर जहां पेंटर पेंटिंग करते नजर आए वहीं, दाईं ओर वीवीआईपी टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आए. इसके अलावा भी स्टेडियम में अन्य तैयारियां पूरी की जा रहीं थीं. दरअसल, आईवीपीएल का आयोजन पहले देहरादून में होना था. कुछ दिन पहले ही ग्रेनो में इस प्रतियोगिता को कराने का फैसला किया गया.

मैचों का शेड्यूल
23 फरवरी – शाम 07:00 – मुंबई चैंपियंस-तेलंगाना टाइगर्स

24 फरवरी – दोपहर 2:00 – छत्तीसगढ़ योद्धा-रेड कार्पेट दिल्ली

24 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी उत्तर प्रदेश-राजस्थान लीजेंड़्स

25 फरवरी – दोपहर 2:00 – तेलंगाना टाइगर्स-राजस्थान लीजेंड्स

25 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी यूपी-रेड कार्पेट दिल्ली

26 फरवरी – दोपहर 2:00 – तेलंगाना टाइगर्स-वीवीआईपी उत्तर प्रदेश

26 फरवरी – शाम 07:00 – छत्तीसगढ़ योद्धा-मुंबई चैंपियंस

27 फरवरी – दोपहर 2:00 – रेड कार्पेट दिल्ली-मुंबई चैंपियंस

27 फरवरी – शाम 07:00 – तेलंगाना टाइगर्स- छत्तीसगढ़ वारियर्स

28 फरवरी – दोपहर 2:00 – राजस्थान लीजेंड्स-छत्तीसगढ़ वारियर्स

28 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी यूपी- मुंबई चैंपियंस

29 फरवरी – दोपहर 2:00 – वीवीआईपी यूपी- छत्तीसगढ़ वारियर्स

29 फरवरी – शाम 07:00 – राजस्थान लीजेंड्स-रेड कार्पेट दिल्ली

01 मार्च – दोपहर 2:00 – राजस्थान लीजेंड्स- मुंबई चैंपियंस

01 मार्च – शाम 07:00 – रेड कार्पेट दिल्ली-तेलंगाना टाइगर्स

02 मार्च – दोपहर 2:00 – पहला सेमी फाइनल

02 मार्च – शाम 07:00 – दूसरा सेमी फाइनल

03 मार्च – शाम 07:00 – फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here