Home देश-विदेश 75 लाख किसानों पर होगी अतिरिक्‍त धन की ‘वर्षा’, जानें वजह, इस...

75 लाख किसानों पर होगी अतिरिक्‍त धन की ‘वर्षा’, जानें वजह, इस लिस्‍ट में देखें अपना नाम

2
0

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त आज शाम साढ़े चार बजे किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी. इससे करीब 9 करोड़ से ज्‍यादा किसान लाभांवित होंगे. इन किसानों में करीब 75 लाख किसानों पर अतिरिक्‍त धन की वर्षा होगी. उनके खाते में अन्‍य किसानों की तुलना में अधिक रुपये आएंगे. अतिरिक्‍त रुपये मिलने की पीछे क्‍या है वजह? यहां जानें.

पीएम सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त पाने वाले किसानों में करीब 75 लाख ऐसे किसान होंगे, जिनके खाते में दूसरे किसानों की तुलना में अधिक रुपया ट्रांसफर होगा. ये वो किसान होंगे, जिनकी किस्‍त पूर्व में केवाईसी न कराने की वजह से रुक गयी थी. भारत विकास संकल्‍प यात्रा के तहत इन किसानों ने अपना ईकेवाईसी या बैंक में आधार लिंक करा लिया है. इस वजह से इन किसानों को मौजूदा किस्‍त के साथ-साथ पिछला बकाया भी मिलेगा. इस तरह सामान्‍य किसानों की तुलना में किसानों को अधिक रुपया मिलेगा.

इस लिंक से अपना नाम देख सकते हैं

किसान भाई https://www.pmkisanstatus.com लिंक को सेव कर लें और इस पर क्लिक करके अभी अपना स्‍टेटस चेक कर लें, जिससे उन्‍हें पहले से पता चल जाएगा कि किस्‍त आ रही है या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here