Home देश-विदेश ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर महत्‍वपूर्ण है

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर महत्‍वपूर्ण है

1
0

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर महत्‍वपूर्ण है. जिससे अगली बार सफर के दौरान आप भी यह गलती न कर बैठें. हाल ही भारतीय रेलवे ने टिकट लेकर यात्रा करने के बावजूद लोगों पर जुर्माना लगाया है. इन यात्रियों ने चिप्‍स या नमकीन खाकर बस एक गलती की थी. आप भी इनकी गलती से सीख लें.

भारतीय रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वाणिज्य विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में 12 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया, जो बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते फैला रहे थे. इनसे 82,63,45,184 रुपये जुर्माना लगाया गया.

इनमें से 15,963 लोगों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया. इनसे 18,33,616 रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसमें थूकने से लेकर रैपर फेंकना भी शामिल है. वहीं 6,04,480 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 50,79,80,772 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए.

इसके साथ 6,05,058 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 31,53,47,711 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए. 7161 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर जुर्माना वसूला गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here