Home छत्तीसगढ़ आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है...

आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव

13
0

रायपुर (विश्व परिवार)।  आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना में रोड रायपुर में बहुत ही भव्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है वहां के रहवासी की कमेटी आनंदम फेस्टिवल कमेटी के द्वारा 9 दिन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भजन संध्या फैंसी ड्रेस कंपटीशन गेम्स नाइट बॉलीवुड नाइट मा तंबोला एकादशी का कीर्तन अंताक्षरी आदि प्रोग्राम शामिल है आनंदम समिति के मेंबर्स कैलाश अग्रवाल, भारती सक्सेना जी ने हमें बताया की करीबन ढ़ाई सौ परिवार मिलकर यह आयोजन कर रहा है और सभी लोग रोज शाम को एक साथ जुट कर गणेश आरती करते हैं । समस्त कार्यक्रम एवम पूजा में आनंदम से कैलाश अग्रवाल जी, उत्तम गर्ग जी,  रवि अजमेरा जी,  दीपक जी, टेकराम साहू जी, भारती सक्सेना जी,  कमल अग्रवाल जी, ऋचा शर्मा जी, अभिजीत चक्रवर्ती जी एवं दिलीप गोयल जी के साथ समस्त आनंदम निवासी मौजूद। रहते है ।

______________________

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here