Home छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर में हुआ शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता कार्यक्रम

बिश्रामपुर में हुआ शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता कार्यक्रम

12
0

सूरजपुर (विश्व परिवार)। विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कोयलांचल क्षेत्र बिश्रामपुर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन, स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन तथा अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की उपस्थिति में कॉर्मेल कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल बिश्रामपुर में आयोजित किया गया। जिसमें कॉर्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाला गया। हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्ती, बैनर, पोस्टर लिए नारा लगाते हुए प्राथमिक शाला केशवनगर के प्रांगण से प्रारंभ कर केशवनगर सतपता चौक होते हुए कार्मेल कॉन्वेंट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही. पैट, स्वीप सूरजपुर आदि आकृतियां भी प्रदर्शित की गई तथा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने संबोधित करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार एवं शत-प्रतिशत मतदान का बहुत ही महत्व है। हम सबको मिलकर समस्त नगरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। इस संबंध में सभी छात्रों को संकल्प दिलाया गया कि आप अपने आसपास के 10-10 मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे, साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य सिस्टर मार्लिन, हिन्दी माध्यम की प्राचार्य सिस्टर जया ग्रेस, प्रभारी प्राचार्य सिस्टर थेरिस, खेल शिक्षक श्री एस.बी. शर्मा, स्कूल के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राओं के अलावा जनशिक्षक गौरीशंकर पाण्डेय, पंकज सिंह, दयासिंधु मिश्रा, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, मुन्ना प्रसाद सोनी, सुदर्शन दास, अजय देवांगन एवं बी.पी.ओ. साक्षरता जयराम प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here