Connect with us

देश-विदेश

एयर इंडिया के पायलट उड़ाएंगे विस्तारा के विमान, फर्स्ट ऑफिसर का ग्रुप भेजने की तैयारी

Published

on

SHARE THIS

टाटा ग्रुप की बड़ी हिस्सेदारी वाली एयरलाइन कंपनी विस्तारा में पायलट संकट बरकरार है। टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली एयर इंडिया अब अपने पायवट को विस्तारा की फ्लाइट उड़ाने की ड्यूटी पर तैयाती की योजना बना रही है। कई सूत्रों के हवाले से यह बात बुधवार को निकलकर सामने आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया अपने फर्स्ट ऑफिसर का एक ग्रुप विस्तारा में भेजने की तैयारी में है। इस ग्रुप के पायलट नैरो बॉडी ए 320 फैमिली के विमानों को ऑपरेट कर सकते हैं। फिलहाल इन विमानों के सामने ही पायलट संकट बना हुआ है।

पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा

खबर के मुताबिक, आवश्यक विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के अधीन, पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा। हालांकि, दोनों ही एयरलाइन ने इस मुद्दे पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि कुछ फर्स्ट ऑफिसर जो ए320 फैमिली विमान संचालित कर सकते हैं, उन्हें प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा। दो सूत्रों ने कहा कि विस्तारा में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले नैरो बॉडी पायलटों की संख्या 30 से कुछ अधिक हो सकती है। सूत्रों में से एक ने कहा कि यह पहली बार होगा कि एयर इंडिया के पायलटों को नैरो बॉडी विमान के संचालन के लिए विस्तारा में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

हर रोज 25-30 उड़ानें करनी पड़ रही हैं कैंसिल

विस्तारा के वाइड बॉडी बोइंग 787 विमानों के संचालन के लिए लगभग 24 पायलट पहले से ही एयर इंडिया से प्रतिनियुक्ति पर हैं। सूत्र ने कहा, इनमें 16 कमांडर और आठ फर्स्ट ऑफिसर शामिल हैं। इस संरट के चलते टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा ने पायलट मुद्दों के कारण अपनी परिचालन क्षमता में 10 प्रतिशत या हर रोज 25-30 उड़ानों की कटौती की है। एयरलाइन में लगभग 6,500 कर्मचारी हैं, जिनमें 1,000 पायलट और 2,500 केबिन क्रू शामिल हैं। बता दें, एयरलाइन एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है।

विस्तारा के पास 70 विमानों का बेड़ा

हाल ही में, चालक दल की अनुपलब्धता के कारण एयरलाइन को महत्वपूर्ण उड़ान व्यवधानों का सामना करना पड़ा। कई पायलटों ने नए अनुबंध के विरोध में बीमार होने की सूचना दी थी, जिसके परिणामस्वरूप वेतन में संशोधन होगा और रोस्टर संबंधी मुद्दे भी थे। विस्तारा के पास 70 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 53 एयरबस ए320 नियोस, 10 एयरबस ए321 और 7 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं।

5 अप्रैल को, विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने बताया कि उड़ान में व्यवधान मुख्य रूप से पायलटों के लिए बढ़े हुए रोस्टर के चलते हुआ था और एयरलाइन को उम्मीद है कि मई तक ऑपरेशन सामान्य हो जाएगा। जहां भी संभव हो, उड़ानों को संयोजित करने या अधिक ग्राहकों को समायोजित करने के लिए एयरलाइन ने चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बी787-9 ड्रीमलाइनर और ए321 नियो जैसे बड़े विमान भी तैनात किए हैं।

SHARE THIS

आस्था

चारधाम में नहीं संभल रही भक्तों की भीड़, इस साल टूटा श्रद्धालुओं का रिकार्ड

Published

on

SHARE THIS

चारधाम यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के पहले 5 दिनों में ही यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पहुंच गई है। इससे पहाड़ी क्षेत्र में संसाधनों की काफी कमी महसूस की जा रही है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेक्ररेटरी मीनाक्षी सुदरम को उत्तरकाशी में कैंप कर हालात की निगरानी और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि यात्रा प्रबंधन को लेकर उचित प्रबंध किए जाने चाहिए।

बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

चारधाम यात्रा के शुरुआती 5 दिनों में यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड नंबर में 59,158 श्रद्धालु पहुंचे, जबकि गंगोत्री धाम में 48,378 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। गौरतलब है कि दोनों धामों के कपाट 10 मई को खोले गए और तब से अभी तक 1,07,536 दर्शन कर चुके हैं। अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2023 में पहले 5 दिनों में 31647 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे थे, जबकि गंगोत्री धाम में 32143 भक्त पहुंचे थे, पहले 5 दिनों में कुल 63790 लोगों ने दोनों धामों के दर्शन किए थे।

डीएम ने दिए आदेश

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने रास्ते पर तैनात अधिकारियों को अपने तय सेक्टरों में रहने और गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। साथ ही डीएम बिष्ट ने सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन ऑन रखने और किसी भी प्रकार की मदद के लिए हर कॉल का तुरंत जवाब देने को भी कहा है।

पुलिस ने लगाए 8 ड्रोन व 850 सीसीटीवी

उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम रूट पर ट्रैफिक मैनेज करने के लिए 8 से अधिक ड्रोन और करीबन 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं, गढ़वाल क्षेत्र के 7 जिलों में करीबन 130 पार्किंग जगह बनाए गए हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक, इन पार्किंग एरिया में 55,000 से अधिक गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है, जिनमें करीब 17,000 कार और 38,000 बाइक शामिल हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया अरेस्ट, 35 करोड़ रुपये कैश हुए थे बरामद

Published

on

SHARE THIS

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम - India TV Hindi

रांचीः ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री से रांची स्थिति ईडी कार्यालय में आज सुबह से ही पूछताछ चल रही थी। मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी ने उन्हें 10 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। अभी हाल में जहांगीर आलम के घर पर करोड़ों रुपये कैश बरामद किए गए थे। इसी मामले में मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

मंगलवार को भी हुई थी लंबी पूछताछ

इससे पहले झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी अधिकारियों ने उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम को रात में ईडी ने घर जाने दिया था लेकिन आज उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

ईडी ने 35 करोड़ से ज्यादा किया था बरामद

बता दें कि ईडी ने पिछले सप्ताह आलमगीर आलम के निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 35 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था। बेहिसाब नकदी को गिनने के लिए कई गिनती मशीनें लाई गईं थी। इसके अलावा जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए थे। आरोप है कि ग्रामीण इलाको में सड़क निर्माण के टेंडर की एवज में कमीशनखोरी का ये सारा पैसा था।

क्या है पूरा मामला

मनी लांड्रिंग की जांच राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। 70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गई। जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ता गया।

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

सोने-चांदी की कीमत ने लगाई दिल्ली में छलांग, प्रति 10 ग्राम Gold के लिए ये रहा आज का रेट

Published

on

SHARE THIS

राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में पीली धातु 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 900 रुपये बढ़कर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बुधवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेजी का रुख रहा।

कॉमेक्स में हाजिर सोना

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 450 रुपये बढ़कर 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। इंटरनेशनल लेवल पर, कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद भाव से 26 डॉलर बढ़कर 2,365 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और गिरते बॉन्ड यील्ड के चलते बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने में तेजी आई। चांदी भी 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व से दरों में कटौती की उम्मीद

शाम को जारी होने वाले अमेरिकी सीपीआई डेटा के सकारात्मक पूर्वानुमान पर कीमतों में खरीदारी देखी गई, जो मुद्रास्फीति के शांत होने का संकेत देती है, जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही दरों में कटौती कर सकता है। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “जब तक एमसीएक्स में कीमतें 70,000 रुपये से ऊपर रहती हैं, तब तक सोने की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार रहता है। डब्ल्यूजीसी के भारतीय परिचालन के सीईओ सचिन जैन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि साल 2024 में भारत से सोने की डिमांड 700 से 800 मीट्रिक टन करने की उम्मीद है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending