देश-विदेश
*CAA पर MP में भाजपा को बड़ा झटका, 80 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी*

इंदौर। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को धार्मिक आधार पर बनाया गया विभाजनकारी प्रावधान बताते हुए यहां भारतीय जनता पार्टी के करीब 80 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है।
इन भाजपा नेताओं में शामिल राजिक कुरैशी फर्शीवाला ने शुक्रवार को बताया कि करीब 80 मुस्लिम नेताओं ने भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुरुवार को पत्र भेजकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है। इनमें भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के कई पदाधिकारी शामिल हैं।
कुरैशी ने कहा, ‘सीएए के वजूद में आने के बाद हमारा अपने समुदाय के आयोजनों में शामिल होना दूभर होता जा रहा था। इन आयोजनों में लोग हमें यह कहकर कोसते थे कि हम सीएए जैसे विभाजनकारी कानून पर कब तक चुप रहेंगे?’
उन्होंने कहा, ‘किसी भी समुदाय के वास्तविक तौर पर पीड़ित शरणार्थी को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिये। आप महज धर्म के आधार पर तय नहीं कर सकते कि फलां व्यक्ति घुसपैठिया या आतंकवादी है।’
सीएए के खिलाफ भाजपा छोड़ने वाले मुस्लिम नेताओं के पत्र में कहा गया, ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के अंतर्गत किसी भी भारतीय नागरिक को समानता का अधिकार प्राप्त है। किंतु भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के सीएए को धार्मिक आधार पर लागू कर देश को बांटने का कार्य किया गया है जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।’
गौरतलब है कि सीएए के विरोध में जिन भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है, उनमें से कुछ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं।
अल्पसंख्यक समुदाय के भाजपा नेताओं के सामूहिक इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे हालांकि इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति गुमराह हो रहा है, तो हम उसे समझाएंगे।
देश-विदेश
समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दो हफ़्तों तक गिरफ्तार नहीं कर सकेगी CBI

मुंबई: NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े के CBI अरेस्ट पर दो हफ्तों की रोक लगा दी है। अब इसके बाद सीबीआई दो हफ़्तों तक वानखेड़े को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। वहीं कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई केलिए 23 जून की तारीख तय की है। बता दें कि CBI आर्यन खान केस में वसूली के मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच कर रही है।
मुंबई पुलिस कमिश्रनर से मांगी सुरक्षा
इससे पहले समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्रनर को एक चिट्ठी देकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वानखेड़े ने एक प्रतिनिधि के माध्यम से दक्षिण मुंबई में पुलिस कमिश्नरेट को यह चिट्ठी भेजी। सीबीआई ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज ‘मादक पदार्थ’ मामले में नहीं फंसाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया था।
सोशल मीडिया पर मिल रही जान से मारने की धमकी
वानखेड़े के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के साथ ही भ्रष्टाचार-निरोधक अधिनियम के तहत रिश्वत से संबंधित प्रावधानों के लिए मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने वानखेड़े से शनिवार और रविवार को मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी वानखेड़े ने दावा किया कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिन से सोशल मीडिया पर जान से मार डालने की धमकियां मिल रही हैं और आपत्तिजनक संदेश भी मिल रहे हैं।
देश-विदेश
रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी, नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: रक्षा के क्षेत्र में देश को बड़ी सफलता मिली है। नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का डीआरडीओ ने सफलता पूर्व परीक्षण किया है। यह परीक्षण 07 जून ओडिशा के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। शाम 7.30 बजे किया गया यह परीक्षण सफल रहा। मिसाइल अपने सभी मानकों पर खरा उतरा। इस टेस्ट के दौरान मिसाइल ने निर्धारित सभी मानकों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च
अग्नि प्राइम मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था। यह इससिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को मापने के लिए किया गया था। इस मिसाइल के पूरे ट्रैजेक्टरी को कवर करने और उड़ान डेटा को कैप्चर करने के लिए टर्मिनल बिंदु पर दो डाउनरेंज जहाजों को लगाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन तैनात किए गए थे। डीआरडीओ और स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफल उड़ान परीक्षण को देखा
इससे पहले एक जून को भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया था। इस टेस्ट के दौरान रणनीतिक हथियार के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सत्यापित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा में ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘एक जून, 2023 को ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।’’ यह सिद्ध हो चुका है कि यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं। इस प्रक्षेपण के जरिये मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया।
देश-विदेश
अशोक गहलोत की कुर्सी पर खतरा? कांग्रेस MLA ने कह दी ये बड़ी बात

जयपुर: कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने अपने बयान के जरिए राज्य की राजनीति में फिर हलचल मचा दी है। कुंदनपुर ने बुधवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और वह युवा नेतृत्व को बढ़ावा देंगे तो राजस्थान में कांग्रेस निश्चित रूप से सत्ता पर काबिज होगी। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के बाद विधायक ने कहा कि उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गहलोत जी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते हैं और खुलकर कहते हैं कि मैं राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार देखना चाहता हूं, मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं और मैं युवाओं को बढ़ावा दूंगा, तो नक्शा बदल जाएगा।’’ कुंदनपुर ने कहा कि लेकिन ‘‘(कुर्सी के प्रति) मोह शराब के नशे से भी बड़ा नशा होता है।’’
पायलट के बाद भरत सिंह कर रहे ताबड़तोड़ हमले
गहलोत सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में मंत्री रहे कुंदनपुर कोटा के सांगोद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके विधायक ने कहा कि वह किसी के खिलाफ या समर्थन में नहीं हैं और केवल वही बोल रहे हैं जो सही है। उनसे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट द्वारा भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के बारे में पूछा गया। विधायक ने कहा, ‘‘हम अलग-अलग व्यक्ति हैं। वह इसे अपने तरीके से करते हैं, मैं इसे अपने तरीके से करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसमें उनकी तरह नेता मुद्दों को उठा सकते हैं और पार्टी उनकी बात धैर्यपूर्वक सुनती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा से आपको बोलने की वजह से बाहर कर दिया जाएगा।
’’’दुकानदार बूढ़ा हो जाता है, तो अगली पीढ़ी आगे की सीट ले लेती है’
कुंदनपुर ने कहा कि गहलोत को युवाओं और उनके बेटे को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब ‘‘दुकानदार बूढ़ा हो जाता है’’, तो अगली पीढ़ी आगे की सीट ले लेती है जबकि बुजुर्ग दुकानदार नजर रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृढ़ता से वह कहता हूं जो मुझे सही लगता है। कोई कितना भी बड़ा और ताकतवर क्यों न हो, इसका मतलब यह नहीं कि वह गलतियां नहीं कर सकता। लोग गलतियां करते हैं। बुद्धिमान वह है जो गलती करने के बाद स्वीकार करता है। अगर वह ऐसा नहीं करता, तो यह अहंकार को दर्शाता है।’’
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर