Connect with us

सेहत

हार्ट के लिए कोरोना से कई गुना ज्यादा खतरनाक है डेंगू, इस बुखार के बाद रखें दिल की सेहत का ध्यान

Published

on

SHARE THIS

देश में हर साल सितंबर-अक्टूबर के समय डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं. डेंगू मच्छर के काटने से होता है जिसकी वजह से व्यक्ति को तेज बुखार आता है और शरीर में प्लेटलेट्स कम होना शुरू हो जाती हैं अगर इसका समय रहते उपचार न कराया जाए तो मरीज की जान तक जाने की नौबत आ जाती है. जैसे तैसे व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होकर डेंगू का बुखार तो ठीक करा लेता है लेकिन उसका असर व्यक्ति का पीछा लंबे समय तक नहीं छोड़ता क्योंकि एक शोध में सामने आया है कि डेंगू का बुखार दिल संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है.

birthday_001
birhday
नई स्टडी में हुआ खुलासा

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में हुए शोध में ये बात सामने आई है कि कोविड-19 की तुलना में डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां होने का खतरा 55 फीसदी ज्यादा रहता है. जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन में डेंगू के 11,700 से अधिक मरीजों और कोविड-19 के 12 लाख से अधिक मरीजों का परीक्षण और मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया गया है.

कोविड-19 से खतरनाक डेंगू

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग मॉडलिंग के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक लिम जुए ताओ ने बताया कि डेंगू विश्व स्तर पर सबसे आम वेक्टर जनित रोगों में से एक है और डेंगू के कारण होने वाली दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं चिंता का विषय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के दक्षिणी राज्यों सहित महाराष्ट्र, दिल्ली में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में ये रिपोर्ट एक बड़ी स्वास्थ्य चिंता खड़ी करती है.

डेंगू से हार्ट की बीमारियों का खतरा

अभी तक देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए कोविड-19 को एक बड़ा कारण माना जा रहा था. कहा जा रहा था कि कोविड-19 के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि लॉन्गटर्म में ये बुखार ब्लड में क्लोटिंग की वजह बनता है जिससे हार्ट की आर्टरीज में ब्लॉकेज आनी शुरू हो जाती है लेकिन डेंगू को कोविड-19 से भी ज्यादा असरदार बताया जा रहा है. यानी आने वाले समय में हार्ट की बीमारियों के लिए डेंगू होना भी एक बड़ा कारण माना जाएगा. सिंगापुर के इन वैज्ञानिकों का कहना है कि डेंगू होने के बाद दिल की सेहत को लेकर विशेष सावधानियां बरते जाने की जरूरत है क्योंकि इस रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने पाया है कि डेंगू आगे आने वाले समय में शरीर पर कई प्रकार से गंभीर प्रभाव डाल सकता है. कई मामलों में गंभीर डेंगू के कारण लिवर डैमेज, मायोकार्डिटिस और न्यूरोलॉजिकल सम्स्याएं भी होने की संभावनाएं हैं.

डेंगू के बाद रखें दिल की सेहत का ख्याल

वैज्ञानिकों का कहना है कि डेंगू रक्तस्रावी बुखार का कारण बनता है जिससे ब्लीडिंग और प्लेटलेट काउंट में कमी के कारण ऑर्गन डैमेज का जोखिम बढ़ जाता है. जो कि न सिर्फ मरीजों में हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है साथ ही इससे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों का जोखिम भी 213 फीसदी बढ़ जाता है. बता दें कि डेंगू एक वायरल रोग है जो संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है, जबकि COVID-19 SARS-CoV-2 वायरस के कारण होता है.

SHARE THIS

सेहत

रोजाना सुबह 2 मिनट रगड़े हाथ, जानें इसके 5 शानदार फायदे…

Published

on

SHARE THIS

कुछ लोग सुबह उठकर अपने दोनों हाथों को रगड़ते हैं। हालांकि, यह एक आम प्रक्रिया है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा करने के पीछे का कारण क्या हैं? क्या ऐसा करने से सच में सेहत को कोई लाभ होता है, जानिए एक्सपर्ट इसपर क्या कहते हैं।

birthday_001
birhday

हाथों को रगड़ने से क्या होता है:- एक्सपर्ट्स के अनुसार सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को रगड़ना चाहिए, और रगड़ते समय जो गर्माहट बनती है, उससे अपनी आंखों को सेकना चाहिए। ऐसा करने से नींद खुलती है। ऐसा करने से शरीर में तुरंत एनर्जी बूस्ट होती है। हाथों को रगड़ने से ये 5 जबरदस्त फायदे होते हैं।

हाथों को रगड़ने के 5 फायदे

स्ट्रेस से राहत:- सुबह-सुबह दोनों हथेलियों को रगड़ने से तनाव और स्ट्रेस कम होता है। हथेलियों को रगड़ने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। इससे ब्रेन शांत और रिलैक्स होता है। इस छोटी सी एक्टिविटी से आप खुद को मेंटल स्ट्रेस से बचा सकते हैं।

फोकस:- जब आप सुबह उठकर अपनी दोनों हथेलियों को 2-3 मिनट के लिए रगड़ते हैं, तो उस समय होने वाली सेंसेशन से माइंड एक्टिव हो जाता है। दिमाग को तुरंत एक्शन मोड में जाने का मैसेज मिलता है, जिससे फोकस बढ़ता है। फोकस बढ़ने से काम और पढ़ाई में आसानी से मन लगने लगता है।

मूड अपलिफ्ट:- हथेलियों को रगड़ने से आपका मूड बूस्ट अप होता है। जब हम हाथों को तेजी से 2 मिनट के लिए रगड़ते हैं, तो ब्रेन में हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है। हैप्पी हार्मोन के प्रभाव से मूड बढ़िया रहता है और चिड़चिड़ाहट कम होने लगती है।

बेहतर नींद:- अगर आपको नींद आने की समस्या रहती है, तो 2 मिनट वाली यह एक्सरसाइज आज ही से करना शुरू कर दें। हाथों को रगड़ने से आपका माइंड रिलैक्स होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक रात को सोने से पहले भी हाथों को रगड़ेंगे तो अच्छी नींद आती है।

सर्दियों में फायदेमंद:- सर्दियां बस कुछ दिनों में शुरू होने वाली हैं। इस सीजन में हाथों को रगड़ने से गर्माहट पैदा होती है। सर्दियों में हाथों को रगड़ने से उंगलियों की अकड़न दूर होती है। साथ ही कंपकंपी भी दूर होती है।

हाथों को रगड़ने के अन्य फायदे

1.एनर्जी बूस्ट।

2.आंखों के लिए फायदेमंद।

3.घबराहट की समस्या में राहत।

4.बेहतर ब्लड सर्कुलेशन।

SHARE THIS
Continue Reading

सेहत

ऐसे करेंगे वॉक तो मिलेगा कई गुना ज्यादा फायदा, दिल और दिमाग भी बन जाएगा सेहतमंद

Published

on

SHARE THIS

रोजाना वॉक से बेहतर कोई व्यायाम नहीं है। कुछ लोगों को अकेले वॉक करना पसंद होता है तो कुछ लोगों को अकेले वॉक करना बोरिंग लगता है इसलिए ग्रुप में वॉक या कोई एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। आपने अक्सर सुबह लोगों को ग्रुप्स में टहलते हुए देखा होगा। कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ भी सैर पर निकलते हैं। जिससे बातें करते हुए और एक दूसरे की कंपनी को इंजॉय करते हुए व्यायाम भी हो जाता है। अब इसे लेकर रिसर्च की गई कि आखिर अकेले या फिर पार्टनर किस तरह वॉक करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है?

birthday_001
birhday

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने पार्टनर या फ्रेंड के साथ जब आप वॉक करते हैं तो ये ज्यादा फायदेमंद होती है। वॉक एक कार्डियो एक्सरसाइज है, जिससे आपका हार्ट और फेफड़े मजबूत बनते हैं। वैसे आपकी ओवरऑल हेल्थ को ठीक रखने के लिए भी वॉक को अच्छा माना जाता है। जब आप पार्टनर या फैमिली या फिर दोस्तों के साथ वॉक करते हैं तो इससे फिजिकल हेल्थ के साथ आपकी मेंटल हेल्थ में भी सुधार आता है। कई लोगों को इस तरह अकेलेपन वाली फीलिंग कम होती है।

पार्टनर के साथ वॉक करना है ज्यादा फायदेमंद

कई रिसर्च भी ये बताती हैं कि पार्टनर या दोस्तों के साथ ब्रिस्क वॉक करने से दिमाग मजबूत और स्वस्थ बनता है। इससे आपके सोचने की क्षमता बढ़ सकती है। जब आप किसी के साथ वॉक करते हैं और खुद को सोशलाइज करते हैं तो आपका दिमाग लोगों के फेस एक्सप्रेशन, बातें, फीलिंग और बॉडी लैंग्वेज को समझता है। इस तरह आपके रिएक्ट करने में क्षमता बढ़ सकती है। इससे आपके ब्रेन फंक्शन में सुधार आता है। याददाश्त भी तेज होती है। यानि पार्टनर के साथ वॉक पर जाना आपकी सेहत के लिए कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

अकेले वॉक करना हो सकता है खतरनाक

कई बार अकेले वॉक पर जाने के कारण हम हमेशा तय समय पर और रोजाना वॉक करने नहीं जा पाते हैं। हमारा शेड्यूल बिगड़ जाता है। जबकि किसी के साथ वॉक करने पर आप तय समय पर और रेगुलर वॉक पर जाने के लिए मोटिवेट होते हैं। इस तरह आपका रोजाना वॉक करने का शेड्यूल बना रहता है। वहीं अकेले चलने से ज्यादा किसी पार्टनर के साथ चलना ज्यादा सेफ भी है। अगर वॉक के दौरान आपको कोई परेशानी होती है या कहीं फिसलकर गिर जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका पार्टनर आपकी देखभाल कर सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

सेहत

हार्ट से लेकर किडनी तक फेल कर सकता है ज्यादा नमक, इन खतरनाक बीमारियों को देता है जन्म

Published

on

SHARE THIS

खाने में ज्यादा नमक का इस्तेमाल दुनियाभर में कई खतरनाक बीमारियों की जड़ बनता जा रहा है। भले ही आप स्वादानुसार नमक लें, लेकिन जाने-अनजाने में नमक का ज्यादा इनटेक आपको कई बीमारियों से घेर सकता है। आपको शायद यकीन नहीं होगा कि भोजन में ज्यादा नमक खाने की वजह से हर साल हजारों लोग असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। ज्यादा नमक खाने से हार्ट फेल और किडनी फेल का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसके अलावा नमक वजन बढ़ाने और शरीर में सूजन जैसी समस्याएं पैदा करने का कारण बनता है। आइये जानते हैं ज्यादा नमक खाना क्यों है इतना हानिकारक?

birthday_001
birhday

न्यूट्रीशियन, वेट लॉस कोच और कीटो डाइटिशियन डॉक्टर स्वाति सिंह के अनुसार नमक न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि नमक के अंदर सोडियम और फ्लोराइ नाम के दो जरूरी मिनरल होते हैं, जो हमारी बॉडी के लिए जरूरी हैं। लेकिन खाने में ज्यादा नमक या सोडियम होना भी खतरनाक हो सकता है। इससे लंबे समय में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

ज्यादा नमक खाने से कौन सी बीमारी होती हैं?

ज्यादा नमक खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ती है। हमारी बॉडी की टेंडेंसी होती है कि वो एक्सट्रा सोडियम को स्टोर कर लेती है, जिससे शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में पफीनेस और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है। जिसे एडिमा कहते हैं। एडिमा होने पर पैरों में सूजन आने लगती है। इसके अलावा ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर हाई होने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा नमक खाने से शरीर में वॉटर होल्ड होने लगता है जिससे ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति हाई बीपी को जन्म देती है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट और किडनी के ऊपर प्रेशर बढ़ता है। जो हार्ट से जुड़ी और किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है।

ज्यादा नमक खाने से पथरी होने का खतरा

ज्यादा नमक खाने से किडनी स्टोन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ज्यादा नमक यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ा देता है और जब ये यूरिक एसिड के साथ मिलता है तो क्रिस्टल जैसे बना देता है। ये क्रिस्टल बढ़ने लगते हैं तो किडनी स्टोन बन जाते हैं। इसलिए अपने खाने में नमक की मात्रा सीमित ही रखें।

नमक ज्यादा खाने से कैल्शियम की कमी

ज्यादा नमक खाने से एक और खतरा है कि शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है। जब आप ज्यादा नमक खाते हैं तो ज्यादा पानी भी पीते हैं। पानी पीने से बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है। जिससे शरीर से जरूरी मिनरल भी निकल जाते हैं। ऐसे में शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है। कैल्शियम बहुत जरूरी मिनरल है जो आपकी हार्ट बीट को रेगुलेट करता है इसके अलावा खून को गाढ़ा बनाने के लिए और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी कैल्शिय चाहिए होता है।

ज्यादा नमक इन बीमारियों को देता है जन्म

खाने में नमक का ज्यादा सेवन बालों का झड़ना, किडनी में सूजन, लकवा, खून की कमी, मोटापा और गुस्सा जैसी कई बीमारियों का भी कारण बनता है। ज्यादा नमक खाने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। और टूटने का खतरा रहता है। इसलिए डाइट में नमक कम से कम ही लेना चाहिए। WHO की मानें तो अब रोजाना एक व्यक्ति को 3 ग्राम से कम नमक का ही सेवन करना चाहिए।

 

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending