Connect with us

देश-विदेश

बिहार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे कौन सा विभाग मिला

Published

on

SHARE THIS

पटना: बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन समेत ऐसे सभी विभाग रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य-कर विभाग दिया गया है।

दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला,संस्कृति एवं युवा विभाग दिया गया है। मांझी के बेटे को 3 विभाग दिए गए हैं और मंगल पांडे को बिहार का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

किसे कौन सा विभाग मिला?

  1. विजय चौधरी- जल संसाधन, संसदीय कार्य
  2. बिजेन्द्र प्रसाद यादव- ऊर्जा, योजना एवं विकास
  3. डॉ प्रेम कुमार- सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
  4. श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
  5. संतोष कुमार सुमन- सूचना प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन
  6. सुमित कुमार सिंह- विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा
  7. रेणु देवी- पशु एवं मत्स्य संसाधन
  8. मंगल पांडे- स्वास्थ्य एवं कृषि
  9. नीरज कुमार सिंह- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
  10. अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य
  11. लेशी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
  12. मदन सहनी- समाज कल्याण ​नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन
  13. नीतिन नवीन- नगर विकास एवं आवास, विधि
  14. डॉ दिलीप कुमार जायसवाल- राजस्व एवं भूमि सुधार
  15. महेश्वर हजारी- सूचना एवं जन संपर्क
  16. शीला कुमारी- परिवहन
  17. सुनील कुमार- शिक्षा
  18. जनक राम- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण
  19. हरी सहनी- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
  20. कृष्णनंदन पासवान- गन्ना उद्योग
  21. जयंत राज- भवन निर्माण
  22. मो जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण
  23. रत्नेश सादा- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
  24. केदार प्रसाद गुप्ता- पंचायती राज
  25. सुरेन्द्र मेहता- खेल
  26. संतोष कुमार सिंह- श्रम संसाधन
  27. नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन

SHARE THIS

आस्था

गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

Published

on

SHARE THIS

नर्मदापुरम: आज गंगा दशहरा का पवन पर्व हैं, ऐसे में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की नर्मदा घाटों पर भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान का पुण्य लाभ लिया। स्नान के बाद सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित सभी तटों पर श्रद्धालुओं पूजन-पाठ कर रहे व अनाज, वस्तुओं का दान कर रहे। बता दें कि शाम 7.30 बजे सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती होगी।

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

पटना के पास बाढ़ में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव, राहत और बचाव जारी

Published

on

SHARE THIS

पटना: राजधानी पटना के पास बाढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां गंगा नदी में एक नाव पलट गई। नाव में कुल 17 लोग सवार थे। 12 लोगों को बचा लिया गया है जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। दरअसल, गंगा दशहरा के अवसर पर एक ही परिवार के 17 लोग एक नाव पर सवार होकर गंगा के उस  पार स्नान करने जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

नाव के पलटते ही गंगा किनारे खड़े लोग हरकत में आ गए। उसी दौरान गंगा में मौजूद स्थानीय नाविकों ने लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया। किसी तरह से तैरकर लोगों ने करीब एक दर्जन लोगों को बचा लिया है जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी वजह से वर्ल्ड कप में रोज नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज लगभग समाप्त होने की ओर है। अब तक 6 टीमों ने सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों में भारत, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीमें शामिल हैं। वहीं 10 टीमें सुपर-8 में क्वालीफाई करने में विफल रही हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने किया बहुत खराब प्रदर्शन 

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने 6 रनों से पटखनी दी। इन मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई। वहीं आयरलैंड और अमेरिका के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई।

न्यूजीलैंड की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ एक ही में ही जीत दर्ज करने में सफल रही। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से 84 रनों से और वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 रनों से हार झेलनी पड़ी। लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा कनाडा, आयरलैंड, नामीबिया, ओमान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी, नेपाल और श्रीलंका की टीमें भी सुपर-8 में जगह नहीं बना पाईं हैं।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में से एक ही टीम करेगी क्वालीफाई

ग्रुप-बी से अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाई है। इस ग्रुप से स्कॉटलैंड और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 की रेस में बनी हुई हैं। स्कॉलैंड को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। अगर स्कॉटलैंड इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा। साथ ही ये दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना मैच हार जाए। ऐसे में इस ग्रुप से स्कॉलैंड और इंग्लैंड में से सिर्फ एक ही टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच सकती है।

ग्रुप-डी से अभी तक सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है। इस ग्रुप से बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमें सुपर-8 में पहुंचने की बड़ी दावेदार हैं। बांग्लादेश अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में जीत हासिल करके बांग्लादेश आसानी से सुपर-8 में पहुंच सकता है। नीदरलैंड्स को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपना मैच श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश मैच हार जाए। ऐसे में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में से सिर्फ एक ही टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच सकती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending