Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

जनचौपाल में कलेक्टर हुए आम नागरिकों की समस्याओं से रु-ब-रु, मिले 53 आवेदन

Published

on

SHARE THIS

जनचौपाल में आए आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के दिए निर्देश

 अजीत सिह राजपूत  बेमेतरा 19 जून 2023 :  कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए आम नागरिकों, ग्रामीणों, महिलाओं, वृद्धजनों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में 53 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।


आज जनचौपाल में ग्राम पंचायत आंदू के आश्रित ग्राम घठोली के ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ग्राम घठोली में पानी की समस्या का निराकरण कर पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिए। ग्राम जेवरी निवासी गणेश राम ध्रुव ने गैस सलेण्डर व चुल्हा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम भेड़नी निवासी सातो देवांगान ने जल जल योजना के तहत घर-घर पानी प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम नारधी के ग्रामीणों ने 5 किसानों के खेत से जबरदस्ती 8 से 10 फीट गहरा मुरुम निकाले जाने व किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिए। मानपुर निवासी गौरी राजपुत ने अपने घर के ऊपर लगे विघुत तार को हटाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम बोरिया निवासी मनीषा कुर्रे ने विधवा पेंशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।


इसी तरह एकल बत्ती कलेक्शन में बिजली बिल अधिक आने, धोखाधड़ी की जांच कर उचित कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं दुर्घटना बीमा दिलाने, आधार कार्ड अपडेट करवाने, सोयाबीन बीज की मुआवजा राशि दिलाने, मनरेगा जाब कार्ड बनवाने, बंटवारा लेने, महात्मागांधी नरेगा अन्तर्गत मजदूरी राशि भुगतान करवाने, ग्राम खेड़ा में हो रहे अवैध शराब की बिक्री एवं सट्टा खेलाने वाले के उपर कार्यवाही करने, अतिक्रमण हटाने, राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने इत्यादि से संबंधित आवेदन आम नागरिकों ने जनचौपाल में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली  : विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी सांसदों ने इस्तीफा दे दिए है. जिसमें छग के अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी शामिल है. वही राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भी नाम है. खबर ये भी है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस्तीफा देने वालों में 12 सांसद शामिल है.

शनिवार को तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी बीजेपी

इसी हफ्ते शनिवार को बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी। कल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जायेंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज कल या कल सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम तय कर दिए जाएंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छ.ग. के नेता जेपी नड्डा से मिले,सीएम को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर/दिल्ली  : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, इन तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में विचार विमर्श और बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा की।

आपको बता दें कि दोनों नेताओं के सांसद होने और केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद भाजपा आलाकमान ने दोनों नेताओं को मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। तोमर और पटेल दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं और ऐसे में आलाकमान को उन दोनों की भूमिका को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा। राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा आलाकमान लगातार प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहा है

बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पार्टी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। आपको बता दें कि मीणा के वर्तमान में राज्य सभा सांसद और राठौड़ के राजस्थान से ही लोक सभा होने के बावजूद भाजपा ने इन दोनों नेताओं को विधान सभा चुनाव के मैदान में उतारा था और दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में इन दोनों नेताओं की भूमिका को लेकर भी पार्टी के आला नेताओं को जल्द से जल्द फैसला करना होगा।

आपको बता दें कि तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मैराथन बैठक कर चर्चा की थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बना सकती है

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली :  बीजेपी सीएम फेस के नाम का ऐलान कर सबकों चौंका सकती है. खबर है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में ग़ैर विधायक भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending