Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कांकेर एसपी ने नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में की सर्चिंग

Published

on

SHARE THIS

कांकेर. जिले के एसपी शलभ सिन्हा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.कई बार वो ऐसे साहसिक कदम उठाते हैं जिन्हें देखकर नक्सल फील्ड में काम कर रहे जवानों का हौंसला बढ़ता है.पिछसे साल शलभ सिन्हा ने उस इलाके का दौरा किया था जहां नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की थी.

एक बार फिर एसपी ने नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में सर्चिंग की है.एसपी शलभ कुमार सिन्हा मेंड्रा, महला, कटगांव और बड़ेझारकट्टा में मोटरसाइकिल से पहुंच गए. यहां एसपी ने अंदरुनी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की सुरक्षा और जवानों के साथ संवाद किया.

नक्सली अक्सर गर्मियों में टीसीओसी सप्ताह मनाते हैं.ताकि फोर्स दूर रहे. इसी समय जंगल में सबसे बड़ा खेल हरा सोने को लेकर होता है. हरे सोने की लेवी की बात बस्तर से लेकर कोलकाता के नक्सलबाड़ी तक होती है. ऐसे समय में जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा नक्सल इलाके में पहुंचकर अंदरूनी इलाकों पर तैनात जवानों से संवाद कर रहे हैं. जिससे उनका हौंसला बढ़ रहा है

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका

Published

on

SHARE THIS

बीजापुर :  बीजापुर में नक्सल संगठन को छोडक़र 30 नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ और एसपी बीजापुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख का ईनाम था, बताया जा रहा है कि जनवरी से लेकर अब तक 2024 में बीजापुर में कुल 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 76 नक्सलियों ने माओवादी संगठन को छोडक़र मुख्य धारा में लौटे है, समर्पण किया है। बीजापुर मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 के पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 32 के पीपीएसएम, पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 के सदस्य, प्लाटून नम्बर 4 के सदस्य, जनतानार सरकार अध्यक्ष, डीएकेएएमएस अध्यक्ष सहित 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया।

मिटकी ककेम ऊर्फ सरिता पिता सन्नू ईनाम -8.00 लाख, मुरी मुहंदा ऊर्फ सुखमति ऊर्फ मनकी ईनाम -8.00 लाख, रजिता वेट्टी ऊर्फ रामे ईनाम 5.00 लाख, देवे कोवासी पिता लच्छु ईनाम 5.00 लाख, सीनू पदम ऊर्फ चिन्ना 5 लाख का ईनाम, आयता सोढ़ी ईनाम 5.00 लाख, आयतु कारम ईनाम 1 लाख, मुन्ना हेमला ईनाम 1 लाख, आयतु मिडिय़म ऊर्फ वर्गेश ईनाम 1 लाख, सन्नू कारम ऊर्फ डोरा, बामन कारम, सुखराम कारम, मनकू ताती, मुन्ना पोटाम ऊर्फ मुकेश , सन्तू हेमला , राहूल हेमला ऊर्फ छोटू, सुखराम ऊर्फ सुरेश कारम, मोटू हेमला, मोटू कवासी, रमेश हेमला, लक्खू कोरसा, नंदु कुरसम, सोमलू कड़ती ऊर्फ दिवाकर, सोमलू ताती, संतोष पदम, गुडडी हपका, ज्योति लेकाम, सोनू कुडिय़म, राजेश कोरसा, लखमू पल्लो ऊर्फ लखू शामिल है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

होटल एकार्ड में जुआ की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड, ताश से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार…..

Published

on

SHARE THIS

 

जुआरियों से ₹87,070 की जप्ती, थाना कोतवाली में जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्रवाई…..


अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो, रायगढ़  :  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने मुखबिर सक्रिय कर रखे गए हैं, जिनकी सूचनाओं पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में आज रात्रि करीब 7:30 बजे कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में कुछ जुआरियान ताश से जुआ खेलने इकट्ठा हुए हैं । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी किया गया जहां जुआ खेलते 07 जुआरी- (1) मनोज अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ (2) प्रताप अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्ती थाना व जिला सक्ती (3) अंकित अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी जैन मेडिकल खरसिया वार्ड क्रमांक 14 चौकी खरसिया (4) संदीप अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल 38 साल निवासी अग्रसेन मार्ग खरसिया वार्ड क्रमांक 15 चौकी खरसिया (5) आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 30 साल निवासी जिंदल प्लाजा के पीछे वार्ड क्रमांक 15 थाना व जिला सक्ती (6) कैलाश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ (7) सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद राय उम्र 41 साल वार्ड क्रमांक 13 थाना व जिला सक्ती को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा जिनके फड और पास से कुल ₹87,070 नगद और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया गया है ।जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी शामिल थे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बुलडोजर की कार्रवाई,शराब दुकान के पास से हटाए गए अतिक्रमण

Published

on

SHARE THIS

कोरबा :  दादर खुर्द क्षेत्र में एसएलआरएम (SLRM) सेंटर के पास तीन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से की गई। बता दें कि जमीन दलाली और बेजा कब्जा से जुड़े मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके कारण खाली पड़ी सरकारी जमीन जमीन पर लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। दरअसल, दादर खुर्द मार्ग पर एसएलआरएम सेंटर के पास कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, यहां शराब दुकान के पास सरकार की जमीन है।

जमीन माफियाओं की नजर इस पर लगी हुई थी। हालात को ध्यान में रखते हुए जमीन की घेराबंदी की गई और फिर वहां देखते देखते 3 पक्के मकान खड़े कर दिए। अवैध निर्माण होने की खबर मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन की ओर से दिए नोटिस के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सरकारी जमीन को हथिया कर उसपर अवैध तरीके से हुए निर्माण को जमींदोज किया गया है। इस दौरान पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की देखरेख में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।​​​​​​​

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending