Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

02 मई को चलेगा ‘जानें अपना बूथ’ अभियान,कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों के लिए जिला प्रशासन का विशेष अभियान

Published

on

SHARE THIS

 

बूथ स्तर पर शाम 04 से 07 बजे तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरोरायगढ़ : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रायगढ़ जिले में 07 मई को मतदान होना है। मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कम मतदान वाले 175 केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘जाने अपना बूथ’ कार्यक्रम 02 मई को आयोजित होने जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण हो रहा है। बीएलओ लोगों को मतदान की तिथि 07 मई और मतदान के समय सुबह 07 से शाम 06 बजे के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसी के उद्देश्य से ‘जानें अपना बूथ’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। ग्रामीण इलाकों में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव और रायगढ़ शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी को दी गई है।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी सहित सभी एसडीएम और तहसीलदार, सीईओ जनपद व सीएमओ नगर पालिका व नगर पंचायत शामिल हुए।इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले सभी बूथ में विभिन्न कार्यक्रम जैसे पेंटिंग, क्विज, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक संध्या आयोजित करने की भी कार्ययोजना है। जिससे लोगों के बीच में अपने मतदान केंद्र को लेकर जागरूकता बढ़े और मतदान के दिन वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में वे जान सकें। गौरतलब है कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जाने अपना बूथ कार्यक्रम से लोगों को उनके मतदान केंद्र के बारे में अवगत कराने की पहल जिला प्रशासन द्वारा होने जा रही है।

SHARE THIS

क्राइम

युवक की ससुराल वालों ने जमकर की पिटाई हुई मौत

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में एक युवक की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी। शराब के नशे में वो ससुराल से घर आकर सो गया। सुबह जब उठा तो वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। मृतक के चचेरे भाई हरजीत सिंह ने बताया कि, खुर्सीपार निवासी दलजीत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वो 13 मई 2024 की रात गाड़ी चलाकर घर लौटा था। इसके बाद वो अपने 16 वर्षीय बेटे से मिलने के लिए ससुराल चला गया। शराब के नशे में वहां उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। इसलिए उसकी पत्नी और चाचा ससुर ने मिलकर उसे ईंट पत्थर से बुरी तरह मारा।

रात में दलजीत ने हरजीत को फोन कर मारपीट की सूचना दी थी। हरजीत ने उन्हें कहा कि वो घर जाएं सुबह आकर वो देखता है। इसके बाद दलजीत रात में अपने घर आया और सो गया। सुबह जब वो पेशाब करने के लिए उठा तो वॉशरूम में ही बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ। परिजनों ने मीडिया के सामने आकर शासन-प्रशासन से मांग की है कि दलजीत अपने बूढ़े मां-बाप का एकलौता सहारा था। इसलिए उसे न्याय मिलना चाहिए। पुलिस प्रशासन मामले की जांच करे और आरोपियों को जेल भेजे।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर साय सरकार की तारीफ की

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर साय सरकार की तारीफ की है। नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 5 महीने में BJP सरकार के आने के बाद 112 नक्सली मारे गए हैं। पौने चार सौ नक्सलियों ने सरेंडर किया और 153 नक्सली अरेस्ट किए गए हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एनकाउंटर को फेक बताने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस इस एनकाउंटर को फेक बताती है। जिसका बुरा समय आता है, भगवान सबसे पहले उसकी बुद्धि भ्रष्ट करता है। कांग्रेस पार्टी के साथ शायद यही हुआ है। इसके साथ ही शाह ने कहा कि अगले दो-तीन सालों में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। ये छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभियान है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जंगल में तेंदुए का शव मिलने से विभाग में मचा हड़कप

Published

on

SHARE THIS

कोरबा :  कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज में तेंदुए का शिकार किया गया है. तेंदुए के शव से नाखून, दांत समेत कई अंग गायब हैं, जिससे उसके अंगों के लिए तस्करों द्वारा मारे जाने की आशंका है. वन विभाग के साथ रायपुर से डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई कर रही है. कटघोरा वन मंडल के राहा जंगल में तेंदुए का शव मिलने से विभाग में हड़कप मचा हुआ है. तेंदुए को जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने पर मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर प्रभात मिश्रा, डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ चंद्रकांत टिकरिया के साथ मौके पर पहुंचे हैं. आसपास शिकारियों की पतासाजी की जा रही है. एक दिन पहले ही पटपरा के मोहल्ला डाहीडुग्गू निवासी सीताराम यादव के चार बकरियों के शिकार की घटना सामने आई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending