Connect with us

खेल

एमएस धोनी रचेंगे बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सातवें खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल 2023 का रोमांच शुरू हो रहा है। करीब 52 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महामेले में आज पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है। आज चार बार की चैंपियन टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और इस वक्‍त आईपील चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। इस बीच आज से फिर बड़े बड़े और नए नए कीर्तिमान बनने शुरू हो जाएंगे। आज शाम करीब छह बजे से उद्घाटन समारोह होगा और इसके बाद सात बजे टॉस होगा। वहीं साढ़े सात बजे आईपीएल के इस सीजन की पहली गेंद फेंकी जाएगी। आज करीब एक साल बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी फिर से मैदान में उतरने जा रहे हैं। इसलिए मैच को लेकर फैंस कुछ ज्‍यादा ही उत्‍सुकता है। इस बीच आज अगर एमएस धोनी का बल्‍ला चला तो वे पहले ही मैच में एक बड़ा और नया कीर्तिमान भी रचने की दहलीज पर खड़े हैं। चलिए जरा नजर डालते हैं उस रिकॉर्ड पर जिस पर आज धोनी की नजर रहने वाली है और उन्‍हें इसे तोड़ने के लिए क्‍या करना होगा

एमएस धोनी आईपीएल के पहले आईपीएल से लेकर अभी तक खेल रहे हैं। साल 2008 में वे चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ जुड़े थे और अब तक खेल रहे हैं। हालांकि ये बात और है कि बीच में दो साल के लिए जब सीएसके को सस्‍पेंड कर दिया गया था, तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ नजर आए थे, लेकिन जैसे ही दो साल बाद सीएसके की वापसी होती है, वे फिर से चेन्‍नई के साथ जुड़ते  हैं और टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताते हैं। चलिए अब जरा उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं। एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 234 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 4978 रन दर्ज हैं। आईपीएल में एमएस धोनी का औसत 39.20 का है, वहीं स्‍ट्राइक रेट की बात की जाए तो 135.20 का रहा है। यानी आज अगर एमए धोनी के बल्‍ले से 22 रन और आ जाते हें तो वे आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। खास बात ये है कि अभी तक दुनिया के केवल छह ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। अब एमएस धोनी ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो इस मामले में नंबर एक पर आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली हैं। वे अब तक 223 मैचों में 6624 रन बना चुके हैं। अब उम्‍मीद की जानी चाहिए कि इसी साल के आईपीएल में वे जल्‍द से जल्‍द सात हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं शिखर धवन, जो इस बार पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल के 206 मैचों में उनके 6244 रन हैं। तीसरे नंबर की बात की जाए तो वहां पर डेविड वार्नर का नंबर है। वे 162 मैचों में 5881 रन बना चुके हैं। वे आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आते हैं रोहित शर्मा, जो अब तक 227 मैचों में 5879 रन बना चुके हैं। सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं, जो 205 मैच खेलकर 5528 रन बनाने में कामयाब रहे थे, लेकिन अब वे आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं छठे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जो 184 मैचों में 5162 रन बना चुके हैं, वे भी अब आईपीएल से दूर हो गए हैं। अब देखना होगा कि एमएस धोनी आज ही इस पांच हजार वाले क्‍लब में शामिल होते हैं या फिर कुछ और मैचों का उन्‍हें इंतजार करना पड़ता है।

SHARE THIS

खेल

बांग्लादेश को पीटकर टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री, अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला

Published

on

SHARE THIS

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला ​क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में शानदार तरीके से एंट्री मार ली है। पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर ​भारत ने विरोधी टीम को चारोखाने चित्त कर दिया। पहले गेंदबाजों ने बांग्लादेश को एक मामूली से स्कोर पर रोक दिया और उसके बाद बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल का टिकट दिला ही दिया। अब फाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम होगी, इसका फैसला पाकिस्तान और​ श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के रिजल्ट से तय होगा।

भारत ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया टारगेट 

बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 80 रन ही बनाए थे। यानी भारत के सामने जीत के लिए 81 रनों का एक छोटा सा स्कोर था,​ जिसे भारत ने 11 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया। जहां एक ओर शेफाली वर्मा ने 26 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार 55 रन बनाए। गेंदबाजों ने भारत के लिए जो प्लेटफार्म तैयार किया था, उस पर आगे चलने का काम बैटर्स ने किया। पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक टीम से भारत का मुकाबला फाइनल में होगा, जो 28 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम खिताब जीतने की दावेदार पहले से ही मानी जा रही थी, अब फाइनल में पहुंचकर भारत एशिया कप के एक और खिताब से केवल एक कदम की दूरी पर है।

खराब रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी, रेणुका सिंह ने बरपाया ​कहर 

इससे पहले बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत ही खराब रही। पहला विकेट पहले ही ओवर में उस वक्त गिरा जब दिलारा अख्तर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद 17 के स्कोर पर दूसरा भी विकेट चला गया। इस्मा तंजीम 8 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें भी रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया। मुर्शिदा खातून भी चार रन बनाकर चलती बनी। लगातार तीन विकेट लेकर रेणुका सिंह ने न केवल बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया, बल्कि विरोधी खेमे में तहलका सा भी मचा दिया।

निगार सुल्ताना ने खेली कप्तानी पारी 

बांग्लादेश के एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे, तब कप्तान निगार सुल्ताना ने एक छोर संभाले रखा। हालांकि उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिल रहा था। आखिरी के ओवर्स में शोरना अख्तर ने जरूर कुछ साथ दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने 19 रन बनाए। कप्तान सुल्ताना ने 51 बॉल का सामना किया और 32 रनों की एक ठीक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके आए। इसके बाद भी पूरी टीम केवल 80 रन ही बना सकी। इसके बाद जब भारत के सामने 81 रनों का टारगेट था, तभी तय हो गया था कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में चली जाएगी। हुआ भी ऐसा ही। अब भारतीय टीम फाइनल में किससे भिड़ेगी, इसका फैसला दूसरे सेमीफाइनल से होगा, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

Asia Cup 2024: फाइनल के टाइम में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

Published

on

SHARE THIS

 महिला एशिया कप 2024 को अब नया चैंपियन मिलने वाला है। सेमीफाइनल की चार टीमें सामने आ गई हैं। इसके साथ ही इसकी लाइनअप भी तय हो गई है। 26 जुलाई को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे और इसके बाद 28 जुलाई को फाइनल होगा। इस बीच बड़ी खबर ये है कि एशिया कप 2024 फाइनल के वक्त में बदलाव किया गया है। यानी अब ये पहले वाले वक्त पर नहीं होगा। एसीसी की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा 

एशिया कप 2024 के सेमीफइनल में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहुंची हैं। बाकी टीमों का खेल खत्म हो गया है। 26 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। ये मुकाबला दिन में दो बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका ये होगा। इसी दिन शाम को 7 बजे से ये मैच होगा। यानी दोनों फाइनल की टीमें यहां से एक ही दिन में मिल जाएंगी। इसके बाद एक दिन का गैप और उसके बाद बारी आएगी फाइनल की। फाइनल मैच 28 जुलाई दिन रविवार को खेला जाएगा। पहले ये मैच शाम को सात बजे से होना था, लेकिन अब इसके वक्त में बदलाव किया गया है। अब महिला ए​शिया कप का फाइनल दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा।

एशिया कप 2024 का फाइनल अब दिन में तीन बजे से होगा

एसीसी यानी एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। एसीसी ने बताया है कि सेमीफाइनल मुकाबले पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। फाइनल की तारीख नहीं बदली है, केवल समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इसके पीछे कारण क्या है, ये तो नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन भारत और श्रीलंका के बीच मेंस टीम के बीच भी मुकाबला होगा, जो शाम को सात बजे से खेला जाएगा। हो सकता है कि दोनों मैच एक साथ न हों, इसके बचाव के ​लिए ये फैसला किया गया हो। अगर एशिया कप का फाइनल दिन में तीन बजे से शुरू होगा तो ये सात बजे से पहले खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य खेल अलंकरण : राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Published

on

SHARE THIS
  • खेल अलंकरण वर्ष 21-22 और 22-23 के लिए अंतिम तिथि तक 1329 आवेदन प्राप्त हुए
  • आवेदनों का परीक्षण शीघ्र पूर्ण करने संचालक ने दिए निर्देश

रायपुर, 23 जुलाई 2024 : राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने  वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त, 2024 को किया जाना है। इसके लिए खिलाड़ियों से 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।अंतिम तिथि तक संचालनालय एवं जिलों में प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का संकलन संचालनालय स्तर पर किया जा चुका है। संचालालय स्तर पर गठित आवेदन परीक्षण समिति के द्वारा नियमों के परिप्रेक्ष्य में आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम में तत्काल आवेदनों का परीक्षण पूर्ण करने के निर्देश समिति को दिया है।

अंतिम तिथि तक शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए वर्ष 2021-22 हेतु 61 आवेदन तथा वर्ष 2022-23 हेतु 85 आवेदन प्राप्त हुए। शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए वर्ष 2021-22 के 46 आवेदन एवं वर्ष 2022-23 के 52 आवेदन प्राप्त हुए। वीर हनुमान सिंह पुरस्कार (निर्णायक) के लिए वर्ष 2021-22 के 03 एवं वर्ष 2022-23 के 04 आवेदन, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार (प्रशिक्षक) के लिए वर्ष 2021-22 के 19 आवेदन एवं वर्ष 2022-23 के 27 आवेदन प्राप्त हुए। शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए वर्ष 2021-22 के 22 आवेदन एवं 2022-23 के 32 आवेदन प्राप्त हुए। शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार के लिए वर्ष 2021-22 के 77 आवेदन, वर्ष 2022-23 के 98 आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ट्राफी (जूनियर वर्ग) के लिए वर्ष 2021-22 के 01, वर्ष 2022-23 के 01 आवेदन तथा मुख्यमंत्री ट्राफी (सीनियर वर्ग) के वर्ष 2021-22 के 04 आवेदन, वर्ष 2022-23 के 04 आवेदन प्राप्त हुए। नगद राशि पुरस्कार के लिए वर्ष 2021-22 के 275 आवेदन एवं वर्ष 2022-23 के 518 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार वर्ष 2021-22 के लिए 508 आवेदन और वर्ष 2022-23 के लिए 518 आवेदन प्राप्त हुए है। इस प्रकार दोनों वर्षों के लिए कुल 1329 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों का परीक्षण पूर्ण करके शासन स्तर पर निर्णयक समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending