Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नक्सली झारखंड में गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त

Published

on

SHARE THIS

झारखंड :  पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नक्सल छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान जब्त किया. पुलिस ने बताया है की उन्हें माओवादियों के गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर 16 मार्च शनिवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल और रायरोवा गांव के आस-पास पंचलताबुरू जंगली क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में इलाके में नक्सली दस्ते के तीन सदस्यों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया. इनकी पह​चान छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी रोहित दास, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम निवासी यूलिप जोजो और छोटानागरा निवासी बासु बाहंदा के रूप में हुई है.

इन तीनों पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो और जेटेया थाने में आठ नक्सल हिंसक वारदातों को अंजाम देने का मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर नक्सली डंप से एक थ्री नॉट थ्री राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और 41 तरह की अन्य सामग्री बरामद की गई. सुरक्षाबलों ने बरामद विस्फोटकों को बॉम्बस्क्वाड की मदद से नष्ट कर दिया. इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में पश्चिम सिंहभूम पुलिस समेत सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने कहा कि ईलाके में बड़े नक्सली लीडर मौजूद हैं और उनकी तलाश में पुलिस का अभियान लगातार जारी है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 67 राउंड जिंदा कारतूस, 60 किलोग्राम विस्फोटक, 27 तीर बम, 4 पाइप बम, 27 सुतुली बम, वायरलेस सेट, नक्सल साहित्य, हाथ से लिखा नोट बुक, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, बैटरी, मेटल कटर, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, जीवनरक्षक दवाइयां और दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद किए गए.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर: 10 घंटे का रहेगा शटडाउन, नहीं होगी नलों से पानी सप्लाई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  :  रायपुर में 15 मई की शाम शहर की 6 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट की रॉ वॉटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का काम किया जाना है। इसके कारण बुधवार की सुबह पानी सप्लाई की जाएगी इसके बाद शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। निगम अधिकारियों ने बताया कि, काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह से फिर से पानी की सप्लाई शुरू होगी।

निगम अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार पुरानी टंकी, बैरन बाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर नई और पुरानी पानी टंकी, संजय नगर और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि, पाइप लाइन की मरम्मत के काम से शहर की लगभग सभी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि समय से पहले काम को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पानी की ऑप्शनल सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पेड़ से गिरे महिला का पैर टुटा अम्बिकापुर रेफर

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुड़वानी के आश्रित ग्राम नवापारा निलासी उर्मिला सिंह पति तुलसी सिंह उम्र 52 वर्ष का पेड़ से गिर जाने से पैर का हड्डी फैक्चर हो गया । ग्रामवासियों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर भेजा जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दरअसल महिला 13 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी इसी दौरान पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़ी जिससे पैर टुट गाया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग में नियमविरुद्ध तरीके से खड़े तीन ट्रक वाहनों पर हुई कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर+सरगुजा  : यातायात नियम के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़े तीन ट्रक वाहनों पर लखनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 283 आईपीएस के तहत थाना परिसर में खड़ा करा दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ये तीनों ट्रक सुमन पेट्रोल पंप नारायण पेट्रोल पंप तथा इंडियन पेट्रोल पंप के सामने अलग-अलग स्थानों पर 130 राष्ट्रीय राजमार्ग में गलत तरीके से चालको द्वारा खड़ा किये गये थे। जिसपर लखनपुर पुलिस ने तीनों वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।सही मायनों में इस तरह से खडे वाहन में दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।एहतियातन पुलिस ने कार्यवाही किये है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending