Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

शादी का माहौल मातम में बदला, दुल्हन के पिता की हादसे में मौत

Published

on

SHARE THIS

सूरजपुर :  शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब दुल्हन के पिता के दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना सूरजपुर जिले की बतायी जा रही है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिय से नीचे गिर गयी। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सूरजपुर जिले के चंदोरा थाना क्षेत्र के सत्तीपारा के पास नकटी नरवा का है। जानकारी के मुताबिक शादी के इंतजाम में लगा पिता मृतक शादी की कुछ तैयारियों के लिए घर से चंद्रमेढा की ओर जा रहा था तभी रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा हो गया। उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी। घटना में बाइक पुलिया के नीचे जा गिरी।

इस घटना में बाइक सवार दुल्हन के पिता की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक मृतक की बेटी की आज ही शादी थी। घर पर आज ही बारात आने वाली थी, लेकिन घर की खुशियां मातम में बदल गयी। जहां कुछ देर पहले तक नाच गाना चल रहा था, शहनाई गूंज रही थी, वहां चीख पुकार मच गयी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

14 मई को हनुमान टेकरी मंदिर में होगा विशाल भंडारा,अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील

Published

on

SHARE THIS

 

एमसीबी :  जिले के मनेन्द्रगढ़ में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर श्री विजय हनुमान टेकरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री फलाहारी बाबा की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर 14 मई 2024 दिन मंगलवार को शाम 7 बजे से श्री विजय हनुमान टेकरी मंदिर नदीपार मनेंद्रगढ़ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । श्री विजय हनुमान टेकरी नदीपार मनेन्द्रगढ़ वार्ड न. 20 मनेंद्रगढ़ के महंत श्री रामेश्वर दास जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है की भंडारे में सपरिवार उपस्थित होकर दिव्य प्रसाद ग्रहण करें साथ ही अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आज 13 मई 2024 (सोमवार) को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम दिन मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया जाना है जिससे ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।

इस तारतम्य में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों की लिस्ट बनाने का कार्य चल रहा है जिसे ज्यूडिशियल ऑफिसर एवं उच्च न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य का निरीक्षण करने हेतु मुख्य न्यायाधीश प्रत्येक शाखा में गये तथा सत्यापित किये गये प्रकरणों की जांच की। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाखाओं में चल रहे सत्यापन कार्य की जांच करें एवं उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी अवगत् कराया कि वे उपरोक्त सत्यापन कार्य का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेगें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बच्चों का हुनर तथा व्यक्तित्व विकास के लिए अदाणी फाउण्डेशन ने लगाया समर कैंप

Published

on

SHARE THIS


अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार ब्लॉक में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम खम्हरिया, ढोलनारा, मिलूपारा व करवाही के सामुदायिक भवन में 6 से 11 मई 2024 तक चलाए गए समर कैंप में 8 से 14 वर्ष के कुल 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे योगा, जुम्बा नृत्य, मैजिकल ट्रिक्स, ड्राइंग, स्टोन पेंटिंग, क्ले आर्ट, फुगड़ी नृत्य, बलून गेम इत्यादि कराया गया। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिये गए। इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को खेल-खेल में तार्किक मानसिक और शारीरिक क्षमता को विकसित करना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाना था।

अदाणी समूह की अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और संरचनात्मक ढांचागत स्थिरता को बढ़ाने में मदद तो मिल रही है। साथ ही इन कार्यों ने समाज में भी विभिन्न स्तरों पर लोगों को प्रभावित किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending