Connect with us

क्राइम

अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिये को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राजधानी के पंडरी थाना इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिये को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। मामलें में जानकारी देते हुए पंडरी थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया है कि शुभम सोनी खपरा भट्टी इलाके में अपने घर के आस-पास शराब बेच रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी ने जाकर उसे वही धर दबोचा। पंडरी थाना पुलिस ने मामलें में आईपीसी की धारा 34 a के तहत अपराध दर्ज किया है और आज शाम एसडीएम  SDM कार्यालय पेश करेगी।

वही सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी आ रही है आरोपी शुभम सोनी कांग्रेसी नेता नीलेश सोनी का भाई है। जिसकी मित्रता कांग्रेस के कई छुटभैया नेताओं से है जिनके द्वारा खुद थाने के टीआई से फोन करके आरोपी के खिलाफ जमानती धारा लगवाने की मांग की गई जिसकी वजह से जिस शराब बिक्री के मामलें में आईपीएसी IPC की धारा 36 च लगना था मगर पुलिस ने वही मामलें में 34 a के तहत जमानती धारा लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की है।

जहां एक तरफ रायपुर एसएसपी SSP संतोष सिंह ने नशे से दूर रखने के लिए निजात अभियान चलाने का की मुहीम शुरू की है और अगर पुलिस ऐसे ही छुटभैया नेताओं के संपर्क से मुचलका जमानत लगाकर कार्रवाई करती है तो एसपी के इस मुहीम को गहरा धक्का लग सकता है।

SHARE THIS

क्राइम

ऑपरेशन मुस्कान में कोतरारोड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लापता बालिका को जम्मू से किया बरामद

Published

on

SHARE THIS

पुलिस ने बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपित युवक को पॉक्सो एक्ट में भेजा रिमांड पर

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़  :  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना प्रभारियों को लापता व्यक्तियों, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की त्वरित खोजबीन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कोतरारोड़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन और निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतरारोड़ पुलिस टीम ने जम्मू के अरनिया क्षेत्र से एक लापता बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।घटना का विवरण इस प्रकार है : दिनांक 01.03.2023 को एक महिला ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दिनांक 27.02.2023 के सुबह फ्रेंड्स कॉलोनी में घरेलू काम के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आस-पास और रिश्तेदारियों में खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। संदेह था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 109/2023, धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ और साइबर सेल से ली गई जानकारी में गुम बालिका और संदेही युवक के जम्मू के अरनिया में होने की जानकारी मिली। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से दीगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जम्मू रवाना होकर अरनिया थाने के कई स्थानों पर बालिका और संदेही को पता तलाश किया, स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदेही के किराये के मकान पर दबिश दी, जहां संदेही काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार को गुम बालिका के साथ पाया गया।
बालिका ने अपने कथन में बतायी कि उसकी वर्ष 2022 में काशी कुमार से इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुई और दोनों के बीच एक साल से बातचीत हो रही थी। काशी ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ समस्तीपुर और फिर जम्मू ले गया था, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । प्रकरण में साक्ष्य अनुरूप धारा 366,376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई और आरोपी काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार साह, पिता गणेश कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, निवासी चलदिन दयाल, वार्ड नं. 11 सादी थाना मेथरापुर जिला समस्तीपुर (बिहार) को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम सिंह, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक रवि शंकर सिंह, महिला आरक्षक श्यामा सिदार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा और रविन्द्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा । कोतरारोड़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

पहले बेटा हुआ क‍िडनैप और अब पर‍िवार पर क्‍यों टूटा मुस‍ीबतों का पहाड़..

Published

on

SHARE THIS

द‍िल्‍ली:- द‍िल्‍ली से सटे नोएडा में क्राइम का ऐसा केस सामने आया है क‍ि जि‍सके बारे में जानकार हर कोई दंग है. वहीं पहले पीड़‍ित पर‍िवार घर के बेटे के क‍िडनैप होने को लेकर टेंशन में था और अब उसकी टेंशन है क‍ि घर का बेटे को पुल‍िस ने अरेस्‍ट कर ल‍िया है. असल में क्राइम की इस अजब कहानी का गजब क‍िरदार घर का ही बेटा है ज‍िसने अपने दोस्‍तों के साथ म‍िलकर यह पूरी प्‍लान‍िंग की थी. आख‍िर क्‍या थी ये प्‍लान‍िंग और उसने क्‍यों रची ऐसी साज‍शि जानें पूरी ड‍िटेल… बताया जा रहा है क‍ि नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रचकर परिजनों से फिरौती मांगने वाले युवक समेत 3 को गिरफ्तार किया है. शुभम गौड़ नाम का युवक टीसीएस में नौकरी करता था और शराब व गांजे का शौकीन था. इसके साथ उसके कई और खर्च भी थे. उसके अन्य दोस्तों के ऊपर भी काफी कर्ज था, जिसे उतारने के लिए इन सब ने अपहरण की झूठी साजिश रची और घर वालों से पैसों की डिमांड की

पुल‍िस ने क‍िडनैप हुए शख्‍स को क‍िया अरेस्‍ट
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10 सितंबर को रात 9.30 बजे जेपी कॉसमॉस सेक्टर 134 नोएडा से शुभम गौड़ की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. साथ ही परिजनों ने बताया था कि शुभम गौड़ के मोबाइल से परिजनों को कॉल करके शुभम गौड़ को छोड़ने की एवज में फिरौती की रकम भी मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 17 सितंबर को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तों संदीप, अंकित कुमार और शुभम गौड़ को हरियाणा से हिरासत में लेकर थाने लाया गया. पुलिस पूछताछ में जब घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

शुभम की मां को क‍िया कॉल
पुलिस ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 10 सितंबर को रात 9.50 बजे शुभम गौड़ ने अपने मित्र ऊधौ के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई. इस योजना में उसका साथ ऊधौ के मित्र अंकित कुमार, संदीप और दीपक ने दिया. योजना के मुताबिक, शुभम दिल्ली होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पहुंच गया और उसके दोस्तों ने शुभम गौड़ के मोबाइल से उसकी मां को कॉल करके शुभम को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की.

क‍िराए पर ली गाड़ी
पुलिस ने बताया की शुभम ने अपने दोस्त ऊधौ की मदद से करीब 1 महीने पहले अपहरण की कहानी बनाकर अपने परिवार से काफी बड़ा अमाउंट लेने का प्लान बनाया था. चूंकि शुभम के दादाजी रजिस्ट्रार थे और शुभम के पिता का काफी अच्छा केबल/डिश टीवी का काम है और शुभम गौड़ के चाचा का रियल एस्टेट का बिजनेस है और उनका कोई बेटा भी नही है. इसलिए सभी ने योजना बनाकर 10 सितंबर को शुभम गौड को प्लानिंग के तहत कॉल कर के नंगली पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 134 बुलाया और योजना बद्ध तरीके से एक गाड़ी किराए पर लाये थे, जिसमें सभी बैठाकर रेवाडी चले गये और वहां पहुंचकर शुभम गौड़ की माताजी से शुभम गौड़ को छोड़ने की एवज में शुभम गौड़ के मोबाइल से ही धन की मांग की गई. इस घटना में शामिल एक आरोपी अंकित की बहन की शादी फरवरी में हुई है. उस पर काफी कर्ज था एवं संदीप, दीपक, ऊधौ को भी पैसे की जरूरत थी और शुभम गौड़ यहां पर टीसीएस कंपनी में मात्र 25000 रुपये की नौकरी करता है तथा उसका शराब व गांजे का खर्चा ही काफी हो जाता है तथा फ्लैट का किराये का खर्चा अलग से होता है और उसे पता था कि उसके पिता के पास काफी धन है. उसने लालच में आकर उसने ऊधौ के साथ प्लानिंग बनाई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

खरसिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ : खरसिया पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। इस कार्रवाई ने इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

घटना का विवरण :

पीड़ित महिला ने कल खरसिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर में जब वह घर पर अकेली थीं और घर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था, तभी विनोद राठिया और ओमकार डनसेना घर में घुस आए। दोनों ने कमरे में आकर महिला से अशोभनीय बातें की और उनकी बेइज्जती करने की नीयत से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। महिला के जोर से चिल्लाने पर दोनों वहां से भाग गए। घटना के बाद महिला ने अपने पति को फोन करके घर बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई :

महिला की शिकायत के आधार पर महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 551/2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75(1)(ii), 76, और 331(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
टीआई कुमार गौरव साहू ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए आरोपियों विनोद राठिया (27 वर्ष) और ओमकार डनसेना (20 वर्ष) के घरों पर दबिश दी और उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस ने इन आरोपियों को छेड़खानी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending