Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर,ट्रैफिक विभाग मस्त,जनता त्रस्त,राजधानी,नो एंट्री में प्रतिबंधित गाड़ियों पर मेहरबान, पंडरी ट्रैफिक थाना प्रभारी,नो-एंट्री के बावजूद विधानसभा से मोवा के रास्ते शहर में घुस रहे भारी वाहन लगा रहे जाम

Published

on

SHARE THIS

 


रायपुर  : राजधानी शहर के अंदर वाहनों की भीड़ को कम करने और जाम की स्थिति से निपटने बचने के लिए शहर के अंदर भारी वाहनों के लिए नो इंट्री का प्रावधान रखा गया है जिससे आवागमन सुचारु रूप से हो सके इसके बावजूद शहर को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है।जिसकी जाँच पड़ताल की गई, जाँच में ये बात निकल कर सामने आई कि शहर में जाम की समस्या के जिम्मेदार खुद ट्रैफिक विभाग है, इसकी एक मुख्य वजह है कि नो एंट्री के बाद भी दिन में भारी वाहन शहर में घुस रहे हैं। इस वजह से शहर में आये दिन जाम लग रहा है। लोगो के जान का खतरा निरंतर बना रहता है।

भीड़ भरे हिस्सों में नो-एंट्री के बावजूद भारी वाहनों के प्रवेश होने के कारण हादसों का अंदेशा भी बना रहता है।
जिसे लेकर पंडरी ट्रैफिक थाना प्रभारी एम पी तिवारी जी से बात किया गया तो चौकाने वाली बात सामने आई उनका साफ साफ कहना है कि हम इसमे कुछ नही कह सकते हमको इसकी जानकारी नही है सबका बीट बटा हुआ है मैं इसका जिम्मेदार नही हुँ,❓इस बात से आप लोग अंदाजा लगा सकतें है जिसको राजधानी की ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है उनका ये बयान गैर जिम्मेदराना है, आखिर किसके इशारे पर नो एंट्री में प्रतिबंधित गाड़ियों का प्रवेश होता है ये एक बहुत बड़ा सवाल है❓

आप को बतादें विधानसभा से शंकर नगर मोवा सड्डू,लोधीपारा, पंडरी मे सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक भारी व माल ढुलाई वाहनों पर पूरी तरह से प्रवेश निषेध किया गया है। फिर भी भारी वाहनों के गुजरने का सिलसिला बदस्तूर दिनभर चलता रहता है।आखिर कौन है इसका जिम्मेदार इस वजह से मोवा /सड्डू /दलदल सिवनी/लोधीपारा चौक पंडरी पर भी वाहनों का काफी जाम लगाता है। विधानसभा के रास्ते शहर में भारी वाहन ट्रक बेधड़क घुस आते हैं। इनमें अधिकतर निर्माण सामग्री के डंपर भी शामिल हैं। ट्रैफिक विभाग के कुछ जिम्मेदार अफसर / कर्मचारी द्वारा गाड़ी मालिकों से मिली भगत कर इन गाड़ियों को चंद कुछ रूपये लेकर शहर मे घुसने दे दिया जाता है जिसका भुगतान आम जनता को भोगना पड़ता है राजधानी का ये आलम है तो बाकि जगहों का क्या आलम होगा आप समझ सकतें होंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।

राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित

Published

on

SHARE THIS

 

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending