Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

शहर के योग साधको ने ली मतदान करने की शपथ

Published

on

SHARE THIS

 

मनेन्द्रगढ  : विदित हो की 7मई को जिले में लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदान किया जाना है , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी आर वेंकट के मार्गदर्शन में जिला मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन गांव नगर कस्बों मजरा टोला में किए जा रहे है। इसी क्रम में शहर के प्रचलित योगा जो की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में नियमित रूप से प्रातः काल स्वस्थ जीवन हेतु किया जाता है इसी समूह के सदस्यों के द्वारा योग समाप्ति पश्चात स्वस्थ समाज एवं समृद्ध देश हेतु मतदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने हेतु शपथ ली गई इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला समन्वयक राजेश कुमार जैन उपस्थित थे।

योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने कहा कि- मनुष्य जीवन और स्वस्थ जीवन समृद्धि का निर्माण करते है ठीक उसी प्रकार एक एक मतदाता बिना प्रलोभन ,भय एवं धर्म वंश जाति भाषा से प्रभावित हुए बिना जब स्वच्छ मतदान करता है तब समृद्ध और विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार रूप लेती है। अरुण श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समुदाय से शत प्रतिशत मतदान की अनिवार्यता बताते हुए अपने आसपास की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की।

उक्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय , जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्यक राजेश जैन,जिला प्रभारी बलबीर कौर ,पिंकी सलूजा कविता मंगतानी ,राजेश मंगतानी, कैलाश दुबे,नीलम दुबे,विष्णु प्रसाद कोरी ,अनिता दास, रामसेवक विश्वकर्मा, राकेश कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, पिंकी रैना, जसवीर सिंह रैना , आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव एवं ग्रामीण स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक राजेश जैन का आभार व्यक्त वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने किया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

दुष्कर्म के फरार आरोपी – राकेश कुमार के. आर. को भेजा गया जेल

Published

on

SHARE THIS

 

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा :  गौरव राय पुलिस अधीक्षक महोदय दन्तेवाड़ा, आर. के. बर्मन अति. पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में एवं कपिल चंद्रा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल के मार्ग दर्शन में थाना- किरन्दुल के अपराध क्रमांक 18/2024 धारा- 376(2)(ढ) भादवि. 3(2)(v) ST/SC ACT के घटना दिनांक से फरार आरोपी- राकेश के.आर. पिता के. पी. राजन उम्र 38 वर्ष साकिन- NC 47 TYPE – ।। NMDC कॉलोनी किरन्दुल थाना – किरन्दुल जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को पता तलाश कर उसके सकुनत से आज दिनांक 29.04.2024 को 12.35 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसका माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल दन्तेवाड़ा दाखिल कराया गया है। कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू (थाना प्रभारी किरन्दुल), उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव, प्र.आर. हरीराम सिन्हा, प्र. आर. नरेश मंडल, आरक्षक भोजराम ध्रुव की विशेष भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव पर रात्रि झगड़ा मारपीट कर रहे 5 बदमाशों को चक्रधरनगर पुलिस ने बलवा, लोक शांति भंग और प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही कर भेजा जेल….

Published

on

SHARE THIS

 

8 आरोपियों पर नामजद अपराध दर्ज, देर रात पुलिस की जारी रही छापेमारी, शांति भंग करने वालों पर आगे भी होगी सख्त कार्रवाई….

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ :  कल दिनांक 27/04/2024 की रात्रि करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव के पास कुछ शरारती किस्म के युवकों द्वारा झगड़ा-लड़ाई, हुड़दंग करने की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को मरीन ड्राइव पहुंचने निर्देशित कर अतिरिक्त बल लेकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां कुछ लड़के गाली गलौज करते हुए दूसरे पक्ष को लाठी डंडा से मारपीट कर धमकी दे रहे थे । पुलिस की गाड़ी की सायरन सुन कुछ लड़के इधर-उधर भागे । पुलिस ने मौके पर पांच युवकों को पकड़ा और थाने लाया गया । पकड़े गए बदमाशों द्वारा मौके पर भय और अशांति का माहौल बना रखे थे जिससे कोई शिकायत के लिए आगे नहीं आया ।चक्रधर नगर पुलिस ने 8 आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 147,290,294 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के कृत्य पर पृथक से धारा 151, 107,116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । जहां पेश किए गए पांचों आरोपियों का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल किया है ।

वर्तमान में जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है । जिला पुलिस किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही करेगी । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा मामले में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं । थाना प्रभारी चक्रधर नगर व उनकी टीम द्वारा फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। पुलिस शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक, बदमाश व आपराधिक तत्वों पर आगे भी कठोर कार्यवाही रखेगी ।

गिरफ्तार कर जेल भेज गये आरोपी –

(1) सोनी पांडे पिता स्वर्गीय कन्हैया पांडे उम्र 24 साल,
(2) देवेश कुमार यादव उर्फ लाल पिता दिल चंद यादव उम्र 23 साल
(3) सुमेश सिंह सिदार उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय फूल सिंह सिदार उम्र 26 साल तीनों निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर
(4) आमीर उल्लाह खान उर्फ छोटू पिता चांद मोहम्मद उमर 25 साल निवासी प्रेमनगर थाना चक्रधर नगर
(5) संजय मंडल पिता स्वर्गीय रमेश मंडल उमर 24 साल निवासी कोरिया दादर थाना चक्रधरनगर

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्राम बरमुडा बड़े तालाब के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी कोतरारोड़ पुलिस….

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़  : आज सुबह थाना कोतरारोड में ग्राम कोटवार उत्तरादास महंत निवासी बरमुड़ा द्वारा गांव के बड़े तालाब के नीचे नाला कीचड़ में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना दिया । सूचना पर कोतरारोड पुलिस जांच के लिए ग्राम बरमुडा पहुंची । जहां नाला कीचड़ा में मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पड़ा मिला । शव में किसी जगह चोट, खरोच का निशान नहीं दिखा । शव के कुछ दिन पुराना होने से शरीर में कीड़े लग गए थे, मृतक “Nike” कंपनी का स्लेटी कलर का नेकर (चड्ढा) पहना हुआ है ।

मृतक की पहचान एवं उसके वारिसानों का पता लगाने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराया गया, मृतक का पता नहीं चला है । मामले में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जिले और आसपास अंतराल के थानों को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई है कि वे अज्ञात मृतक से मिलाने करते हुए उनके थाने के गुम इंसान चेक कर मिलान होने पर सूचित करें । साथ ही मृतक के पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर मृतक की पहचान होने पर कोतरारोड़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर – 9479193211 में सूचित करने की अपील की गई है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending